ETV Bharat / entertainment

Support: रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना के लिए आगे आए मुनव्वर फारुकी समेत ये कॉमेडियन और कलाकार, जानें क्या बोले - RANVEER ALLAHBADIA SAMAY RAINA

इंडियाज गॉट लेटेंट में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद कई कॉमेडियन और कलाकार रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के सपोर्ट में आगे आए हैं.

ranveer allahbadia and samay raina controversy
रणवीर अलाहाबादिया-समय रैना के सपोर्ट में उतरे ये कॉमेडियन और कलाकार (IANS/ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 13, 2025, 6:11 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 6:50 PM IST

हैदराबाद: यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ इस समय सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर द्वारा पैरेंट्स पर किए गए भद्दे सवाल के चलते दोनों को अब कानून का सामना भी करना पड़ रहा है. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस इन्हें समन भी भेज चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग दोनों को खूब ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद कुछ लोग हैं जो समय और रणवीर के सपोर्ट में खड़े हैं.

मुनव्वर समेत इन कलाकारों ने किया समय और रणवीर का सपोर्ट

  • रणवीर और समय के लीगल ट्रबल में फंसने के बाद ये अब बड़ा मुद्दा बन चुका है लेकिन इसके बावजूद कुछ आर्टिस्ट दोनों का सोशल मीडिया पर दोनों का सपोर्ट कर रहे हैं. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में अपने दोस्त समय के लिए एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, 'समय, आर्ट जो है वो स्प्रिंग की है, जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा, मेरा जी और मजबूती से वापस आएगा आप देखेंगे'.
Munawar Faruqui
मुनव्वर फारुकी की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)
  • उर्फी ने इस मामले पर समय और रणवीर का सपोर्ट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आप कुछ लोगों को पसंद नहीं करते, आप उनके काम और वो जो कहते हैं उसे पसंद नहीं करते लेकिन अब इसके लिए जेल भेजने की डिमांड करना? सीरीयसली? मुझे नहीं पता, समय मेरे अच्छे दोस्त हैं, वो और बाकी के पैनल ने जो भी कहा वो बुरा था लेकिन इस बात के लिए उन्हें जेल भेजना ये कुछ ज्यादा हो जाएगा'.
Uorfi Javed
उर्फी जावेद (Instagram)
  • एक्ट्रेस, मॉडल पूनम पांडे ने एक्स पर रणवीर इलाहाबादिया का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'बीयरबाइसेप्स के बारे में बहुत कुछ पढ़ा, बस करो यार, गलती हो गई उससे, बच्चे की जान लोगे ? माफ कर दो यार'.
  • एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन ने लिखा, 'दोस्तों मुझे नहीं पता ये क्या हो रहा है, क्या मैरिटल रेप ठीक है, क्या नॉर्मल रेप ठीक है, क्या खराब पॉल्यूशन मुद्दा नहीं है, रिश्वत, कास्ट सिस्टम यह सब मस्त है'. आकांक्षा ने देश में चल रहे बाकी जरुरी मुद्दों को उठाया और कहा कि ये ज्यादा जरुरी है या ये कि किसी ने बुरा जोक कह दिया.
Akansha Ranjan Kapoor
आकांक्षा रंजन कपूर (Instagram)
  • टीवी एक्टर एली गोनी भी समय के सपोर्ट में उतरे हैं. समय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वे ये नेगेटिविटी अब नहीं संभाल पा रहे हैं. इसीलिए वे इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड यूट्यूब चैनल से डिलीट कर रहे हैं. इस एली ने ट्वीट किया, 'उन लोगों ने समय को सभी एपिसोड डिलीट करने के लिए फोर्स किया है. वो एक एपिसोड डिलीट करके भी काम चल जाता. इस शो को सफल बनाने के लिए उसने बहुत मेहनत की है. कुछ दिन पहले सब उसकी तारीफ कर रहे थे और अब सब उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं'.

इंडियाज गॉट लेटेंट में पूछे गए सवाल पर बवाल मचने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती की माफी मांग ली है वहीं समय ने इसके चलते अपने शो के सारे एपिसोड हटा दिए. इसके उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस दो बार समन भेज चुकी है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ इस समय सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर द्वारा पैरेंट्स पर किए गए भद्दे सवाल के चलते दोनों को अब कानून का सामना भी करना पड़ रहा है. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस इन्हें समन भी भेज चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग दोनों को खूब ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद कुछ लोग हैं जो समय और रणवीर के सपोर्ट में खड़े हैं.

मुनव्वर समेत इन कलाकारों ने किया समय और रणवीर का सपोर्ट

  • रणवीर और समय के लीगल ट्रबल में फंसने के बाद ये अब बड़ा मुद्दा बन चुका है लेकिन इसके बावजूद कुछ आर्टिस्ट दोनों का सोशल मीडिया पर दोनों का सपोर्ट कर रहे हैं. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में अपने दोस्त समय के लिए एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, 'समय, आर्ट जो है वो स्प्रिंग की है, जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा, मेरा जी और मजबूती से वापस आएगा आप देखेंगे'.
Munawar Faruqui
मुनव्वर फारुकी की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)
  • उर्फी ने इस मामले पर समय और रणवीर का सपोर्ट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आप कुछ लोगों को पसंद नहीं करते, आप उनके काम और वो जो कहते हैं उसे पसंद नहीं करते लेकिन अब इसके लिए जेल भेजने की डिमांड करना? सीरीयसली? मुझे नहीं पता, समय मेरे अच्छे दोस्त हैं, वो और बाकी के पैनल ने जो भी कहा वो बुरा था लेकिन इस बात के लिए उन्हें जेल भेजना ये कुछ ज्यादा हो जाएगा'.
Uorfi Javed
उर्फी जावेद (Instagram)
  • एक्ट्रेस, मॉडल पूनम पांडे ने एक्स पर रणवीर इलाहाबादिया का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'बीयरबाइसेप्स के बारे में बहुत कुछ पढ़ा, बस करो यार, गलती हो गई उससे, बच्चे की जान लोगे ? माफ कर दो यार'.
  • एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन ने लिखा, 'दोस्तों मुझे नहीं पता ये क्या हो रहा है, क्या मैरिटल रेप ठीक है, क्या नॉर्मल रेप ठीक है, क्या खराब पॉल्यूशन मुद्दा नहीं है, रिश्वत, कास्ट सिस्टम यह सब मस्त है'. आकांक्षा ने देश में चल रहे बाकी जरुरी मुद्दों को उठाया और कहा कि ये ज्यादा जरुरी है या ये कि किसी ने बुरा जोक कह दिया.
Akansha Ranjan Kapoor
आकांक्षा रंजन कपूर (Instagram)
  • टीवी एक्टर एली गोनी भी समय के सपोर्ट में उतरे हैं. समय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वे ये नेगेटिविटी अब नहीं संभाल पा रहे हैं. इसीलिए वे इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड यूट्यूब चैनल से डिलीट कर रहे हैं. इस एली ने ट्वीट किया, 'उन लोगों ने समय को सभी एपिसोड डिलीट करने के लिए फोर्स किया है. वो एक एपिसोड डिलीट करके भी काम चल जाता. इस शो को सफल बनाने के लिए उसने बहुत मेहनत की है. कुछ दिन पहले सब उसकी तारीफ कर रहे थे और अब सब उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं'.

इंडियाज गॉट लेटेंट में पूछे गए सवाल पर बवाल मचने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती की माफी मांग ली है वहीं समय ने इसके चलते अपने शो के सारे एपिसोड हटा दिए. इसके उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस दो बार समन भेज चुकी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 13, 2025, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.