चरखी दादरी: सर्वजातीय अठगामा खाप घसोला की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में गांव बलकरा के पंचायत भवन में आयोजित की गई. बैठक में जहां माता-पिता की सहमति से लव मैरिज करने का निर्णय लिया गया, तो वहीं कई सामाजिक फैसले भी बैठक में पारित हुए.
लव मैरिज पर फैसला : अठगामा खाप के प्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि पहले तो लव मैरिज होनी ही नहीं चाहिए, और अगर हो रही है तो दोनों तरफ से माता-पिता की सहमति जरूरी होगी. इस बीच अठगामा खाप के प्रवक्ता पूर्व सरपंच राजीव रामनगर के अलावा खाप पदाधिकारियों की बैठक में गांव-गांव सब कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. इन कमेटियों में विशेषकर युवाओं को शामिल करके गांव में नशामुक्ति, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाना जैसे एक गौत्र-गुहांड में शादी न करने बारे में जागरूक किया जाएगा. वहीं, गांवों में शराब के ठेकों पर रोक लगाने के लिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रस्ताव भिजवाया जाएगा.
सहभोजों में नाजायज खर्च न करने पर जोर : खाप के प्रधान रणबीर सिंह ने बताया कि खाप के तहत आने वाले गांवों में डीजे बजाने पर रोक लगाने व सामाजिक सहभोजों पर नाजायज खर्च न करने पर जोर दिया गया. वहीं खाप द्वारा घर से भागने वाली बहन-बेटियों से भी अपील की गई. साथ ही सामाजिक ताना-बाना कायम रखने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में खाप पदाधिकारियों द्वारा गांवों में पहुंचकर जागरूक किया जाएगा. बैठक में सचिव करतार सिंह, उपप्रधान सतबीर शर्मा, आजाद सिंह सहसचिव, राजबीर कोषाध्यक्ष, धर्मपाल महराणा संरक्षक इत्यादि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : चरखी दादरी में गणतंत्र दिवस पर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, आंदोलन के समर्थन में उतरे खाप पंचायत
इसे भी पढ़ें : अठगामा खाप की सरकार को चेतावनी, बोले- 'डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाएं, वरना उग्र आंदोलन की चिंगारी दादरी से होगी शुरू'