ETV Bharat / state

भिवानी अनाज मंडी में चोरों का आतंक, सहकारी समिति समेत चार दुकानों के ताले तोड़े, हजारों की नकदी पर हाथ साफ - THEFT IN BHIWANI GRAIN MARKET

भिवानी में नगर निगम की अनाज मंडी में चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया है.

Theft in Bhiwani grain market
Theft in Bhiwani grain market (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2025, 2:37 PM IST

भिवानी: हरियाणा में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का जरा भी खौफ नहीं है. भिवानी में कस्बा लोहारू नगर निगम की अनाज मंडी में देर रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने सहकारी समिति की दुकान समेत चार दुकानों के ताले तोड़ दिए और हजारों रुपये पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित दुकानदारों ने सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंंगालने भी शुरू किए.

अनाज मंडी में चोरों का आतंक: थाना प्रभारी शिव कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा नगर की अनाज मंडी में चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है. जिसमें एक सहकारी समिति की दुकान है. सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात नकाबपोश चोर नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने चुन्नीलाल स्वामी की दुकान से 28 हजार 700 रुपये व सहकारी समिति से 23 हजार 900 रुपये की चोरी की है. वहीं, फूलचंद भावठडी व महावीर जैन की दो अन्य दुकानों के गोदाम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की वारदात की जांच के लिए पुलिस की डिटेक्टिव टीम, साइबर टीम, सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया है. उनकी मदद से जो भी सुराग पुलिस को लगेगा. उसके आधार पर पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी की वारदात का खुलासा करेगी. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है.

भिवानी: हरियाणा में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का जरा भी खौफ नहीं है. भिवानी में कस्बा लोहारू नगर निगम की अनाज मंडी में देर रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने सहकारी समिति की दुकान समेत चार दुकानों के ताले तोड़ दिए और हजारों रुपये पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित दुकानदारों ने सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंंगालने भी शुरू किए.

अनाज मंडी में चोरों का आतंक: थाना प्रभारी शिव कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा नगर की अनाज मंडी में चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है. जिसमें एक सहकारी समिति की दुकान है. सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात नकाबपोश चोर नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने चुन्नीलाल स्वामी की दुकान से 28 हजार 700 रुपये व सहकारी समिति से 23 हजार 900 रुपये की चोरी की है. वहीं, फूलचंद भावठडी व महावीर जैन की दो अन्य दुकानों के गोदाम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की वारदात की जांच के लिए पुलिस की डिटेक्टिव टीम, साइबर टीम, सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया है. उनकी मदद से जो भी सुराग पुलिस को लगेगा. उसके आधार पर पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी की वारदात का खुलासा करेगी. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में बीजेपी नेता के घर ईडी ने मारी रेड, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी, खाली बस के अंदर वारदात, चालक-परिचालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.