हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नेताओं की जुबानी जंग तेज, भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का किया दावा तो जेपी दलाल ने कसा तंज, बोले-'सपने देखने पर नहीं लगता टैक्स' - JP Dalal on Bhupinder Hooda - JP DALAL ON BHUPINDER HOODA

JP Dalal on Bhupinder Hooda: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीति पारा हाई है. ऐसे में सियासी नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. एक तरफ कांग्रेस सूबे में सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है. खबर में विस्तार से जानें जब नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का दावा किया तो क्या बोले वित्त मंत्री जेपी दलाल

JP Dalal on Bhupinder Hooda
JP Dalal on Bhupinder Hooda (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 4, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 8:07 PM IST

JP Dalal on Bhupinder Hooda (ETV BHARAT)

चंडीगढ़/ रोहतक:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. इस बीच गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान हुड्डा ने सीएम नायब सैनी सरकार को भी जमकर कोसा. वहीं, कांग्रेस पार्टी से पूछे गए सवालों पर भी जवाब दिया. इसके साथ ही अगर उनकी सरकार बनती है तो पार्टी क्या काम करेगी, इस पर भी उन्होंने चर्चा की.

'विधायक तय करेंगे सीएम का नाम': इस दौरान हुड्डा से एक सवाल में पूछा गया कि प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा है कि चेहरा चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि पार्टी की नीति पहले से निर्धारित है. हम कांग्रेस पार्टी के स्तर पर चुनाव लड़ेंगे. उसके बाद विधायक सीएम का नाम तय करेंगे. साथ ही हरियाणा सरकार की स्टिल्स प्लस चार मंजिला निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नियम नए सेक्टर में ठीक है. लेकिन पुराने सेक्टर में RWA की सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाए तो सही होगा.

'मेनिफेस्टो में करेंगे घोषणाएं': वहीं, भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सैनी द्वारा बापू-बेटा की पार्टी कहे जाने पर भी जवाब दिया और कहा कि सीएम मुद्दे की बात करें मैं भी गुरु-चेला की सरकार कह सकता हूं. लेकिन इन बातों का कोई मतलब नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब चुनाव को देखते हुए सभी घोषणाएं की जा रही है. जो हम कहते हैं, वो ये कर देते हैं. इसलिए अब हम मेनिफेस्टों में ही घोषणाएं करेंगे.

बीजेपी पर बरसे हुड्डा: हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि पीपीपी के तहत लोगों को आ रही परेशानियों पर सरकार की तरफ से समाधान निकालने की कोशिश नहीं की गई. उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर समाधान की बात करते हैं. लेकिन पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र है. सरकार बनते ही जनता की इस परेशानी को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता सरकार से परेशान है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. घोषणाएं पूरी नहीं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पोर्टल की सरकार है. सरकार बनते ही इन पोर्टल को बंद करेंगे.

JP Dalal on Bhupinder Hooda (ETV BHARAT)

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा: इस दौरान हुड्डा ने कहा कि हरियाणा तीन चीजों से जाना जाता था. जय जवान, जय किसान, जय पहलवान. लेकिन इस सरकार ने सभी को परेशान किया है. किसान कर्ज में डूबा हुआ है. खिलाड़ी सरकार से परेशान है. किसान आंदोलन कर रहे हैं. जवान अग्नि वीर योजना में झोंक दिए हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार हर फ्रंट पर फेल हुई है. वहीं, हुड्डा ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है.

वित्त मंत्री ने हुड्डा पर कसा तंज: वहीं, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा कर रहे भूपेंद्र हुड्डा की बात वित्त मंत्री जेपी दलाल को रास नहीं आ रही. उनका कहना है कि सपने देखने पर कोई टैक्स नहीं लगता और हुड्डा के अलावा कोई भी सपना देख सकता है. लेकिन तीसरी बार हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. क्योंकि उन्होंने गरीबों के लिए काम किया है. वित्त मंत्री जेपी दलाल आज रोहतक में परिवेदना समिति की बैठक में शिकायतें सुनने पहुंचे थे और जहां उन्होंने 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया.

'जनता कांग्रेस को आइना दिखा चुकी है': जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस को देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में आइना दिखा दिया है. कांग्रेस पार्टी तो थर्ड डिवीजन से पास होने पर लड्डू बांट रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकसभा चुनावी नतीजे का मौजूदा भारत सरकार पर कोई प्रेशर नहीं है. केवल जनहित में काम करना ही बीजेपी का लक्ष्य है. इस दौरान जेपी दलाल ने अधिकारियों को जनता की समस्याएं सुलझाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:2019 के चुनाव में मनोहर लाल ने काटा टिकट, पार्टी छोड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा को सीएम नायब सैनी ने बीजेपी में करवाया शामिल - Rajendra Desujodha joins BJP

ये भी पढ़ें:चुनावी साल में एक्शन मोड में नायब सरकार, क्या इससे बन पाएगी बात? - Haryana Assembly Election 2024

Last Updated : Jul 4, 2024, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details