चंडीगढ़/ रोहतक:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. इस बीच गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान हुड्डा ने सीएम नायब सैनी सरकार को भी जमकर कोसा. वहीं, कांग्रेस पार्टी से पूछे गए सवालों पर भी जवाब दिया. इसके साथ ही अगर उनकी सरकार बनती है तो पार्टी क्या काम करेगी, इस पर भी उन्होंने चर्चा की.
'विधायक तय करेंगे सीएम का नाम': इस दौरान हुड्डा से एक सवाल में पूछा गया कि प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा है कि चेहरा चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि पार्टी की नीति पहले से निर्धारित है. हम कांग्रेस पार्टी के स्तर पर चुनाव लड़ेंगे. उसके बाद विधायक सीएम का नाम तय करेंगे. साथ ही हरियाणा सरकार की स्टिल्स प्लस चार मंजिला निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नियम नए सेक्टर में ठीक है. लेकिन पुराने सेक्टर में RWA की सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाए तो सही होगा.
'मेनिफेस्टो में करेंगे घोषणाएं': वहीं, भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सैनी द्वारा बापू-बेटा की पार्टी कहे जाने पर भी जवाब दिया और कहा कि सीएम मुद्दे की बात करें मैं भी गुरु-चेला की सरकार कह सकता हूं. लेकिन इन बातों का कोई मतलब नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब चुनाव को देखते हुए सभी घोषणाएं की जा रही है. जो हम कहते हैं, वो ये कर देते हैं. इसलिए अब हम मेनिफेस्टों में ही घोषणाएं करेंगे.
बीजेपी पर बरसे हुड्डा: हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि पीपीपी के तहत लोगों को आ रही परेशानियों पर सरकार की तरफ से समाधान निकालने की कोशिश नहीं की गई. उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर समाधान की बात करते हैं. लेकिन पीपीपी परमानेंट परेशानी पत्र है. सरकार बनते ही जनता की इस परेशानी को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता सरकार से परेशान है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. घोषणाएं पूरी नहीं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पोर्टल की सरकार है. सरकार बनते ही इन पोर्टल को बंद करेंगे.