रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर आ रही ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. दरअसल महिला उदयपुर से दिल्ली जा रही थी. रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. महिला दर्द से कराहने लगी. इस बीच ट्रेन में बैठी अन्य महिलाओं ने महिला की मदद की. जिसके बाद चलती ट्रेन में महिला ने बेटे को जन्म दिया.
चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म: फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं. दोनों को शहर के ही नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब चलती ट्रेन में महिला की डिलीवरी हुई तब महिला का पति उसके साथ था, इसलिए उन्होंने ऐप के जरिए रेलवे से सहायता भी मांगी. रेलवे की ओर से रेवाड़ी स्टेशन आने पर महिला और नवजात को एंबुलेंस की मदद से शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.
महिला के पति ने जताई नाराजगी: इस बारे में जब महिला के पति से बातचीत की गई तो महिला के पति रेलवे की व्यवस्था से नाराज नजर आए. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में पंजाबी बाग के रहने वाले हैं. वे स्लीपर कोच बुक कराकर उदयपुर से दिल्ली आ रहे थे, लेकिन कोच में साधारण टिकट वाले कई लोग घुस गए. इस कारण ट्रेन में भीड़ जमा हो गई. भीड़ के कारण महिला को प्रसव के समय काफी परेशानी हुई.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं: इस पूरे मामले में जयपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा ने कहा कि दो जनवरी को उनके पास एक महिला यात्री की ओर से मदद मांगी गई थी. इसके बाद महिला और नवजात को उचित उपचार देकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया.बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. इससे पहले भी कई महिलाओं ने बच्चे को चलती ट्रेन में जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें: Delivery In Train: चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही थी महिला, किन्नरों ने कराई डिलीवरी