ETV Bharat / sports

सिडनी टेस्ट में भारत ने पहली पारी में बनाए 185 रन, पहले दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (9/1) - IND VS AUS 5TH TEST DAY 1 REPORT

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 185 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे.

Virat Kohli and Scott Boland
विराट कोहली और स्कॉट बोलैंड (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 3, 2025, 12:13 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 1:04 PM IST

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारत की पहली पारी 185 रन के स्कोर पर सिमट गई है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक बार फिर भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली में से कोई भी बल्लेबाज इस पिंक टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में असफल रहा है.

पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (9/1)
सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. वह भारत से अभी 176 रन पीछे हैं. दिन के आखिरी ओवर में मैदान पर एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला. सैम कोस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी बहस हुई. जिसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (2) को स्लिप में आउट कराया और फिर एक जोरदार तरीके से सेलिब्रेशन किया.

भारत की पहली 185 रन पर सिमटी
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में प्लेइंग-11 से खुद को बाहर रखने का फैसला किया. टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली और टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, बल्लेबाजी यूनिट ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम पहली पारी में 185 रन के स्कोर पर सिमट गई. बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन के कारण सीरीज में एक बार फिर मैच बचाने के लिए गेंदबाजों पर दबाव आ गया है.

भारत के टॉप-4 बल्लेबाज हुए फ्लॉप
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. इन दोनों से फैंस को एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन, मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (4) को सैम कोंस्टास के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया. यशस्वी जायसवाल भी ज्यादा देर नहीं चिक पाए और 10 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने.

इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी पनक रही थी. लेकिन, लंच से ठीक एक गेंद पर अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने गिल (20) को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर लंच तक भारत का स्कोर (57/3) कर दिया.

विराट कोहली एक बार फिर विकेट के पीछे आउट
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार दोबारा ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर जाती गेंद का पीछा किया. स्कॉट बोलैंड ने उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पर थर्ड स्लिप पर ब्यू वेवस्टर के हाथों लपकवाया. इस सीरीज में वह लगातार 7वीं बार इसी तरह से आउट हुए हैं.

ऋषभ पंत रहे टॉप स्कोरर
भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 98 गेंद पर 40 रनों की जुझारु पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के जड़े. रविंद्र जडेजा ने भी 26 रनों का योगदान दिया. भारत की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 4 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर पाए.

जसप्रीत बुमराह ने बनाए तूफानी 22 रन
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने बल्ले से जौहर दिखाया और 22 रनों की शानदार तूफानी पारी खेलकर भारत के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने का काम किया. बुमराह ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 गेंद में तेज 22 रन बनाए.

स्कॉट बोलैंड ने झटके 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट झटके. इसके साथ ही वह 1975 के बाद 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के तेज गेंदबाज बन गए हैं. इनके अलावा मिचेल स्टार्क को भी 3 सफलता हाथ लगी. कप्तान पैट कमिंस को भी 2 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढे़ं :-

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारत की पहली पारी 185 रन के स्कोर पर सिमट गई है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक बार फिर भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली में से कोई भी बल्लेबाज इस पिंक टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में असफल रहा है.

पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (9/1)
सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. वह भारत से अभी 176 रन पीछे हैं. दिन के आखिरी ओवर में मैदान पर एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला. सैम कोस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी बहस हुई. जिसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (2) को स्लिप में आउट कराया और फिर एक जोरदार तरीके से सेलिब्रेशन किया.

भारत की पहली 185 रन पर सिमटी
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में प्लेइंग-11 से खुद को बाहर रखने का फैसला किया. टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली और टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, बल्लेबाजी यूनिट ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम पहली पारी में 185 रन के स्कोर पर सिमट गई. बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन के कारण सीरीज में एक बार फिर मैच बचाने के लिए गेंदबाजों पर दबाव आ गया है.

भारत के टॉप-4 बल्लेबाज हुए फ्लॉप
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. इन दोनों से फैंस को एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन, मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (4) को सैम कोंस्टास के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया. यशस्वी जायसवाल भी ज्यादा देर नहीं चिक पाए और 10 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने.

इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी पनक रही थी. लेकिन, लंच से ठीक एक गेंद पर अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने गिल (20) को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर लंच तक भारत का स्कोर (57/3) कर दिया.

विराट कोहली एक बार फिर विकेट के पीछे आउट
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार दोबारा ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर जाती गेंद का पीछा किया. स्कॉट बोलैंड ने उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पर थर्ड स्लिप पर ब्यू वेवस्टर के हाथों लपकवाया. इस सीरीज में वह लगातार 7वीं बार इसी तरह से आउट हुए हैं.

ऋषभ पंत रहे टॉप स्कोरर
भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 98 गेंद पर 40 रनों की जुझारु पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के जड़े. रविंद्र जडेजा ने भी 26 रनों का योगदान दिया. भारत की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 4 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर पाए.

जसप्रीत बुमराह ने बनाए तूफानी 22 रन
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने बल्ले से जौहर दिखाया और 22 रनों की शानदार तूफानी पारी खेलकर भारत के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने का काम किया. बुमराह ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 गेंद में तेज 22 रन बनाए.

स्कॉट बोलैंड ने झटके 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट झटके. इसके साथ ही वह 1975 के बाद 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के तेज गेंदबाज बन गए हैं. इनके अलावा मिचेल स्टार्क को भी 3 सफलता हाथ लगी. कप्तान पैट कमिंस को भी 2 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 3, 2025, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.