सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारत की पहली पारी 185 रन के स्कोर पर सिमट गई है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक बार फिर भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली में से कोई भी बल्लेबाज इस पिंक टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में असफल रहा है.
पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (9/1)
सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. वह भारत से अभी 176 रन पीछे हैं. दिन के आखिरी ओवर में मैदान पर एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला. सैम कोस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी बहस हुई. जिसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (2) को स्लिप में आउट कराया और फिर एक जोरदार तरीके से सेलिब्रेशन किया.
Fiery scenes in the final over at the SCG!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025
How's that for a finish to Day One 👀#AUSvIND pic.twitter.com/BAAjrFKvnQ
भारत की पहली 185 रन पर सिमटी
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में प्लेइंग-11 से खुद को बाहर रखने का फैसला किया. टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली और टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, बल्लेबाजी यूनिट ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम पहली पारी में 185 रन के स्कोर पर सिमट गई. बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन के कारण सीरीज में एक बार फिर मैच बचाने के लिए गेंदबाजों पर दबाव आ गया है.
Jasprit Bumrah removes Usman Khawaja to hand India a breakthrough on the final ball of the day 👊#WTC25 | 📝 #AUSvIND: https://t.co/KKLsgkcy4j pic.twitter.com/DIYWhpPOIp
— ICC (@ICC) January 3, 2025
भारत के टॉप-4 बल्लेबाज हुए फ्लॉप
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. इन दोनों से फैंस को एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन, मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (4) को सैम कोंस्टास के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया. यशस्वी जायसवाल भी ज्यादा देर नहीं चिक पाए और 10 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने.
Innings Break!#TeamIndia post 185 in the 1st innings at the Sydney Cricket Ground.
— BCCI (@BCCI) January 3, 2025
Over to our bowlers.
Live - https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/1585njVwsn
इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी पनक रही थी. लेकिन, लंच से ठीक एक गेंद पर अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने गिल (20) को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर लंच तक भारत का स्कोर (57/3) कर दिया.
विराट कोहली एक बार फिर विकेट के पीछे आउट
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार दोबारा ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर जाती गेंद का पीछा किया. स्कॉट बोलैंड ने उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पर थर्ड स्लिप पर ब्यू वेवस्टर के हाथों लपकवाया. इस सीरीज में वह लगातार 7वीं बार इसी तरह से आउट हुए हैं.
A familiar trap? 👀#ViratKohli falls for the 7th time to an outside-off delivery, prompting a sharp reaction from #IrfanPathan! Here's what he had to say 👆🏻#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry pic.twitter.com/2pBnBOrKm0
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
ऋषभ पंत रहे टॉप स्कोरर
भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 98 गेंद पर 40 रनों की जुझारु पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के जड़े. रविंद्र जडेजा ने भी 26 रनों का योगदान दिया. भारत की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 4 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर पाए.
A six so big the ground staff needed a ladder to retrieve it!#AUSvIND pic.twitter.com/oLUSw196l3
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025
जसप्रीत बुमराह ने बनाए तूफानी 22 रन
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने बल्ले से जौहर दिखाया और 22 रनों की शानदार तूफानी पारी खेलकर भारत के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने का काम किया. बुमराह ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 गेंद में तेज 22 रन बनाए.
CAPTAIN JASPRIT BUMRAH AT SCG 🐐 pic.twitter.com/AYgMr5vd6v
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2025
स्कॉट बोलैंड ने झटके 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट झटके. इसके साथ ही वह 1975 के बाद 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के तेज गेंदबाज बन गए हैं. इनके अलावा मिचेल स्टार्क को भी 3 सफलता हाथ लगी. कप्तान पैट कमिंस को भी 2 सफलता हाथ लगी.
Australian pacers with a commanding display to restrict India on the first day 🙌#WTC25 | Follow #AUSvIND live ➡️ https://t.co/KKLsgkcy4j pic.twitter.com/xACwqkWsWb
— ICC (@ICC) January 3, 2025