हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर राजस्थान में ढेर, STF जवानों ने घेरा तो खुद को मार ली गोली - Haryana Gangster bhediya Killed
Haryana Gangster bhediya: हरियाणा पुलिस का 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश राजस्थान में मारा गया है. बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान वो घेर लिया गया. पुलिस के सख्त पहरे में घिरने के बाद उसने खुद को गोली मार की आत्महत्या कर ली. गैंगस्टर का शव लेने के लिए हरियाणा से उसके परिजन राजस्थान रवाना हुए हैं.
राजस्थान के अस्पताल में गैंगस्टर के शव के साथ पुलिस. इनसेट में गैंगस्टर की फाइल फोटो (Photo- ETV Bharat)
चरखी दादरी: दादरी क्षेत्र के बाबा गैंग के गैंगस्टर संजय उर्फ भेड़िया ने राजस्थान के सिंघाना (झुंझनू) के गांव खानपुर के पास हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम से घिरता देख खुद को गोली मार ली. वारदात से पहले बदमाश ने पुलिस के सामने दो हवाई फायर भी किये थे. पुलिस घायल बदमाश को पास के सिंघाना अस्पताल में लेकर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बदमाश की मौत होने के बाद उसके गांव कलियाणा से परिजन शव को लेने राजस्थान रवाना हो गये.
संजय उर्फ भेड़िया पर हरियाणा के दादरी क्षेत्र में दर्जनभर मामले दर्ज हैं. वो हररियाणा पुलिस का 5 हजार का इनामी बदमाश था. गांव कलियाणा निवासी बदमाश संजय उर्फ भेड़िया बाबा गैंग का सदस्य था और अब तक कई गंभीर वारदात में शामिल रहा है. दादरी के क्रशर और माइनिंग क्षेत्र में बाबा गैंग ने काफी आतंक मचाते हुए क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला से 10 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी.
गैंग सदस्यों ने फिरौती नहीं देने पर प्रधान के कार्यालय और क्रशरों पर भी कई बार फायरिंग की. बदमाश संजय भेड़िया के पिता लखी राम की मौत हो चुकी है और उसकी मां मजदूरी करती है. संजय की मौत के बाद परिजनों से हुई फोन पर बातचीत के दौरान पता चला कि संजय भेड़िया करीब पांच महीने से घर नहीं आया है. संजय के दो भाई पढ़ाई कर रहे हैं. परिजनों के अनुसार संजय अपराधिक प्रवृति का था, इसलिए उसे घर से बेदखल किया जा चुका है.
बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ एसआईटी की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसे राजस्थान के झुंझनू में सिंघाना गांव के पास घेर लिया. पुलिस से घिरता देख बदमाश संजय ने दो हवाई फायर किए. उसके बाद तीसरी गोली खुद को मार ली. सिंघाना अस्पताल के डॉक्टर धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि बदमाश संजय भेड़िया के सिर में गोली लगने से मौत हुई है. हरियाणा पुलिस की स्पेशल सेल उसे मृत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंची. वहीं बदमाश की मौत के बाद चरखी दादरी पुलिस भी अपनी कार्रवाई में जुटी है.