ETV Bharat / state

हरियाणा में केंद्रीय राज्य मंत्री के घर के बाहर यूपी के बदमाशों ने चलाई थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार - FARIDABAD FIRING CASE UPDATE

हरियाणा के फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास फायरिंग मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

FARIDABAD POLICE ACTION
फरीदाबाद में फायरिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 7:50 PM IST

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास सेक्टर 28 में 25-26 नवंबर की देर रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और यहां फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रहते थे. गोली चलाने वाले आरोपी का नाम पुनीत है जो की फरीदाबाद के सेक्टर 31 में रहता है और पुनीत के ऊपर पहले भी दो क्रिमिनल केस दर्ज है.

बहस में चला दी गोली : इस संदर्भ में आज प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी मकसूद अहमद ने बताया कि 25-26 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे कार सवार युवकों ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इसके बाद उसे उठाने आए विंटेज कार शोरूम के मालिक से युवकों की बहस हो गई थी. जिस पर बदमाश युवकों ने उन पर गोली चला दी. इस घटना में उनके हाथ में गोली लगी थी, जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया.

दोनों आरोपी यूपी के निवासी : मकसूद अहमद ने बताया कि एक आरोपी पुनीत वृंदावन मथुरा का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी सुरजीत यूपी के बलिया का निवासी है. दोनों आरोपी फिलहाल फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रह रहे है, जिसमें पुनीत सेक्टर 31 में रह रहा है तो वहीं सुरजीत फरीदाबाद के पल्ला के गांव एत्मादपुर में रहता है.

एक आरोपी के खिलाफ दो क्रिमिनल केस दर्ज : उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपी का नाम पुनीत है, जिसने एलएलबी की हुई है और वह बीडी गोदाम का मालिक भी है. पुनीत पर पहले भी दो क्रिमिनल मामले हैं तो वहीं दूसरे आरोपी सुरजीत के खिलाफ कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई करेगी. इनकी पिस्टल को भी बरामद किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर ताबड़-तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास सेक्टर 28 में 25-26 नवंबर की देर रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और यहां फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रहते थे. गोली चलाने वाले आरोपी का नाम पुनीत है जो की फरीदाबाद के सेक्टर 31 में रहता है और पुनीत के ऊपर पहले भी दो क्रिमिनल केस दर्ज है.

बहस में चला दी गोली : इस संदर्भ में आज प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी मकसूद अहमद ने बताया कि 25-26 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे कार सवार युवकों ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इसके बाद उसे उठाने आए विंटेज कार शोरूम के मालिक से युवकों की बहस हो गई थी. जिस पर बदमाश युवकों ने उन पर गोली चला दी. इस घटना में उनके हाथ में गोली लगी थी, जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया.

दोनों आरोपी यूपी के निवासी : मकसूद अहमद ने बताया कि एक आरोपी पुनीत वृंदावन मथुरा का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी सुरजीत यूपी के बलिया का निवासी है. दोनों आरोपी फिलहाल फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रह रहे है, जिसमें पुनीत सेक्टर 31 में रह रहा है तो वहीं सुरजीत फरीदाबाद के पल्ला के गांव एत्मादपुर में रहता है.

एक आरोपी के खिलाफ दो क्रिमिनल केस दर्ज : उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपी का नाम पुनीत है, जिसने एलएलबी की हुई है और वह बीडी गोदाम का मालिक भी है. पुनीत पर पहले भी दो क्रिमिनल मामले हैं तो वहीं दूसरे आरोपी सुरजीत के खिलाफ कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई करेगी. इनकी पिस्टल को भी बरामद किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर ताबड़-तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.