मुंबई: मुंबई पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले 27 वर्षीय आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है. उस पर अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि तुली को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है, जिसने सोमवार को अंधेरी के मरोल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. गोरखपुर की रहने वाली सृष्टि एयर इंडिया की पायलट थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के परिवारजनों ने संदेह जताया है कि आरोपी ने उसकी हत्या की है, लेकिन इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश कर रहा है. परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी आदित्य ने खुलेआम उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे मांसाहारी भोजन खाने से रोका. परिवार ने मुंबई पुलिस से मामले की गहन जांच करने की अपील की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवती अंधेरी (पूर्व) में मरोल पुलिस कैंप के पीछे किराए के कमरे में रहती थी और सोमवार की सुबह मृत पाई गई थी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आदित्य पंडित के उत्पीड़न से वह मानसिक रूप से परेशान थी. पुलिस के मुताबिक, आदित्य पायलट की परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन पास नहीं कर सका.
पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब वह रविवार को काम के बाद घर लौटी, तो उसका आदित्य से झगड़ा हुआ, जो उसके कमरे पर अक्सर आता-जाता था. उसी रात करीब 1 बजे वह कथित तौर पर दिल्ली के लिए रवाना हो गया. सृष्टि ने उसे फोन करके बताया कि वह आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने जा रही है.
पुलिस के अनुसार, आदित्य फिर उसके कमरे पर लौटा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद है. उसने चाबी बनाने वाले को बुलाया, कमरा खुलवाया और पाया कि वह बेहोश है. इसके बाद उसे मरोल के सेवन हिल्स अस्पताल ले गया, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसके परिवार और पुलिस को जानकारी दी गई.
चार दिन की पुलिस हिरासत में आरोपी
पवई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनावणे ने बताया कि युवती के परिवार की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आदित्य को गिरफ्तार किया है. उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
सोनावणे ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि मौत का कारण आत्महत्या है. युवती का फोन बंद है. हमने आरोपी के साथ उसकी बातचीत का विश्लेषण करने के लिए फोन को फोरेंसिक लैब में भेज दिया है. हम जल्द ही उसके परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों, सहकर्मियों और रूममेट्स के बयान दर्ज करेंगे.
यह भी पढ़ें- गुजरात: सिंधु घाटी सभ्यता साइट पर मिट्टी धंसने से IIT दिल्ली की शोध छात्रा की मौत, तीन अन्य घायल