अंबाला: 9 महीनों से ज्यादा समय से पंजाब-हरियाणा की सीमा पर स्थित शम्भू बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. इसी कड़ी में किसान संगठनों की ओर से 6 दिसम्बर को दिल्ली की ओर पैदल कूच का ऐलान किया गया है. शंभू बॉर्डर पर अब किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है. किसानों का कहना है कि वे पैदल कूच के लिए तैयार है.
दिल्ली जाएंगे किसान: मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि 6 दिसम्बर को शम्भू बॉर्डर से किसान जत्थों के रूप में दिल्ली की ओर पैदल कूच करेंगे. जत्थों के रूप और कूच करने वाले किसानों की जानकारी एक-दो दिन में स्पष्ट कर दी जाएगी. लॉ एंड ऑर्डर किसानों ने कभी भी खराब नहीं किया है, ये दीवार सरकार ने खड़ी की है और ये दीवार पार करके ही किसान पैदल दिल्ली की ओर कूच करेंगे.
आंदोलन को तोड़ना चाहती है भाजपा : वहीं, कल शंभू बॉर्डर पर हथौड़ों से दीवार को तोड़ने की घटना पर तेजवीर सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा आगे की तैयारी की जा रही है, क्यूंकि प्रशासन को फोर्स, वाटर कैनन और CRPF के जवान लाने है. जो कार्रवाई कल खनौरी बॉर्डर पर की गई है वो ये शम्भू बॉर्डर पर भी करना चाह रहे हैं. भाजपा की पॉलिसी आंदोलन को तोड़ने की है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में फिर सुलग रही आंदोलन की आग! सूबे में किसान-मजदूरों का प्रदर्शन, मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन