चंडीगढ़ : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम ने जेजेपी को जोर का झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को भेज दिया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक वे कल जींद में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी जॉइन कर लेंगे.
6 विधायक पहले ही दे चुके इस्तीफा :हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है, जब जेजेपी को झटका लगा हो. रामकुमार गौतम से पहले जननायक जनता पार्टी के 6 विधायक पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें उकलाना के विधायक अनूप धानक, टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, शाहबाद से विधायक रामकरण काला, नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग शामिल हैं जिन्होंने रामकुमार गौतम से पहले जेजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं रामकुमार गौतम के जेजेपी छोड़ देने के बाद अब पार्टी में विधायक के तौर पर सिर्फ दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला, अमरजीत ढांडा ही रह गए हैं.
गठबंधन टूटा, टूट-फूट हुई शुरू :साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने हरियाणा में 10 सीटें जीती थी और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन लोकसभा चुनाव के ऐन पहले गठबंधन टूट गया और तभी से जेजेपी के विधायकों में टूट-फूट शुरू हो गई. जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह जेजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए. फिर जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा बीजेपी के प्रोग्राम्स में देखे गए. इसके बाद दोनों को जेजेपी ने नोटिस भी जारी किया था. साथ ही दोनों की सदस्यता रद्द करने की मांग भी की गई थी. वहीं लोकसभा के चुनाव में जेजेपी की बेहद खराब परफॉर्मेंस देखने को मिली. पार्टी को लोकसभा चुनाव में मात्र 0.87 प्रतिशत ही वोट मिल पाए. वहीं बीएसपी और इनेलो का प्रदर्शन भी जेजेपी से बेहतर रहा. अब जेजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है.