हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के मंत्री राजेश नागर का फूटा "गुस्सा", अधिकारियों को दे डाली सख्त चेतावनी, कहा- सस्पेंड कर घर बैठा दूंगा - RAJESH NAGAR ANGRY ON OFFICERS

हरियाणा के मंत्री राजेश नागर को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर अफसरों को सस्पेंड कर घर बैठा दिया जाएगा.

Haryana minister Rajesh Nagar warns officials
राजेश नागर की अधिकारियों को चेतावनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 21, 2024, 7:38 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में देर रात मंत्री विभाग में बंटवारे के बाद प्रदेश के मंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं. इस बीच राज्य मंत्री राजेश नागर ने दोषी पाए जाने पर अधिकारियों को ब्लैकलिस्टेड करने की बात कह डाली है. मंत्री नागर ने कहा कि काम में देरी होने पर अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाएंगे. जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री ने अधिकारियों की लगाई क्लास: मंत्री राजेश नागर ने सोमवार को जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान राजेश नागर ने काम में देरी होने की वजह से अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. सड़क निर्माण कार्य में देरी को लेकर राजेश नागर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. राजेश नागर ने एक-एक सड़क के नाम गिनवाए और उस पर अधिकारियों से पूछा कि क्या ये सड़क बन गई. अगर नहीं बनी तो क्यों नहीं बनी?

अधिकारियों कोब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी:बैठक के दौरान मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को यहां तक कह दिया कि क्या आप ठेकेदार से मिले हुए हो? सड़क निर्माण तुमसे हो नहीं पाता है. जनता परेशान रहती है. सरकार का पैसा यूं ही तुम लोग बर्बाद करते हो. उसका जिम्मेदार कौन होगा? राजेश नागर ने अधिकारियों पर बरसते हुए अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश तक दे दिए. साथ ही यहां तक कह दिया कि अगर जांच में अधिकारी दोषी पाए जाएंगे तो उस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दोषी पाए गए ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

हरियाणा मंत्री राजेश नागर की अधिकारियों को चेतावनी (ETV Bharat)

आज सभी डिपार्टमेंट के अधिकारियों की बैठक में उनके कामों की समीक्षा की गई. कई अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है. इसके खिलाफ हमने जांच के आदेश दिए हैं. सड़क निर्माण कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी से हमने काम का पूरा ब्यौरा मांगा, लेकिन कुछ काम ऐसे थे, जो समय रहते पूरे नहीं हुए, जिसको लेकर हमने जांच के आदेश दिए हैं. समय-समय पर बैठक की जाएगी. अधिकारियों ने अपनी बात रखी है, उसका भी समाधान किया जाएगा. आने वाले दिनों में समय-समय पर इस तरह की बैठक की जाएगी. अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी काम में लेट लतीफी करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. :राजेश नागर, मंत्री, हरियाणा

समय पर काम न होने पर लिया जाएगा एक्शन: अधिकारियों को फटकार लगाते हुए राज्य मंत्री राजेश नागर ने यहां तक कह दिया कि सड़कें तुमसे बनती नहीं है. जब तोड़ने की बारी आई तो सबसे पहले तुम किसी चीज को तोड़ने पहुंच जाते हो. इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी, जो काम सरकार ने तुम्हें सौंपा है. जो समयसीमा तय की गई है, उस समय के अंदर काम हो जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होगा तो अधिकारियों पर एक्शन लिया जाएगा. दोषी पाए जाने पर अधिकारियों को सस्पेंड कर घर पर बिठा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में मंत्री बनते ही श्रुति चौधरी की अफसरों को सीधी चेतावनी, सुधर जाओ वर्ना...

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 'गब्बर' को ले डूबा गुस्सा, छिन गये रौबदार मंत्रालय, बोले थे- अगली मुलाकात CM आवास में होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details