ETV Bharat / state

अंबाला में दामाद ने सास पर चलाई गोलियां, पत्नी से चल रहा था विवाद - AMBALA FIRING ON MOTHER IN LAW

अंबाला में पत्नी से चल रहे विवाद से दामाद नाराज था. तैश में आकर उसने अपनी सास पर गोलियां चला दी.

son in law fired at mother in law
दामाद ने सास पर चलाई गोलियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 12:40 PM IST

अंबाला: जिले में एक युवक ने अपनी सास पर गोलियां चला दी. गनीमत रही कि गोली महिला को छूकर निकल गई. महिला को गंभीर चोटें नहीं आई है. घायल महिला को इलाज के लिए अंबाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला का इलाज जारी है.

पत्नी को लेने आया था पति: दरअसल ये पूरा वाकया अंबाला शहर के पास स्थित मंडौर गांव का है. सद्दोपुर निवासी जशनप्रीत सिंह ने मंडौर गांव की मनप्रीत कौर से साल 2021 में प्रेम विवाह किया था. मनप्रीत के घरवालों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद जशनप्रीत मनप्रीत को दहेज के लिए परेशान करने लगा. इस दौरान जशनप्रीत ने मनप्रीत के साथ मारपीट भी की. जशनप्रीत की हरकतों से तंग आकर मनप्रीत की मां ने 13 जनवरी को अपनी बेटी को मंडौर वापस लाया.

"जशनप्रीत की मेरी बेटी से लव मेरिज हुई थी. वो उसे प्रताड़ित करता था. मेरी बेटी को वो लेने आया था. हमने मना कर दिया. इसके बाद उसने हम पर गोली चला दी. उसने मेरे बेटे से भी मारपीट की है."- पीड़ित महिला

पत्नी की मां पर चला दी गोलियां: इसके बाद बुधवार दोपहर एक बजे जशनप्रीत मनप्रीत को अपने साथ ले जाने आया था. जब मनप्रीत की मां ने बेटी को ससुराल भेजने से मना किया, तो जशनप्रीत ने उनके साथ बहस करना शुरू कर दिया. इसी बीच उसने बंदूक से सास पर दो फायर कर दिए. इसके बाद वहां से वो अपनी कार में बैठकर फरार हो गया. महिला को एक गोली छूकर निकल गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और महिला को नागरिक अस्पताल भर्ती कराया.

अंबाला में दामाद ने सास पर चलाई गोलियां (ETV Bharat)

"मेरी मां पर जानलेवा हमला किया गया. मेरी बहन के पति ने हमला किया.पिस्टल से हमला किया. मां के पैर में गोली लगी है. हमला करके वो मौके से फरार हो गया. फिलहाल मां का इलाज चल रहा है." -प्रदीप सिंह, पीड़िता का बेटा

जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में पंजोखरा थाना से जांच अधिकारी ज्ञानचंद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक महिला पर उसके दामाद ने गोली चला दी. जब मौके पर पहुंचे तो वहां से एक खोल और बंदूक बरामद हुआ. महिला को गंभीर चोटें नहीं आई थी. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है. इसके साथ ही बंदूक की वैधता की भी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में बदमाशों का गदर, घर पर ताबड़तोड़ की फायरिंग, गैंगस्टर के नाम से दी धमकी

अंबाला: जिले में एक युवक ने अपनी सास पर गोलियां चला दी. गनीमत रही कि गोली महिला को छूकर निकल गई. महिला को गंभीर चोटें नहीं आई है. घायल महिला को इलाज के लिए अंबाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला का इलाज जारी है.

पत्नी को लेने आया था पति: दरअसल ये पूरा वाकया अंबाला शहर के पास स्थित मंडौर गांव का है. सद्दोपुर निवासी जशनप्रीत सिंह ने मंडौर गांव की मनप्रीत कौर से साल 2021 में प्रेम विवाह किया था. मनप्रीत के घरवालों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद जशनप्रीत मनप्रीत को दहेज के लिए परेशान करने लगा. इस दौरान जशनप्रीत ने मनप्रीत के साथ मारपीट भी की. जशनप्रीत की हरकतों से तंग आकर मनप्रीत की मां ने 13 जनवरी को अपनी बेटी को मंडौर वापस लाया.

"जशनप्रीत की मेरी बेटी से लव मेरिज हुई थी. वो उसे प्रताड़ित करता था. मेरी बेटी को वो लेने आया था. हमने मना कर दिया. इसके बाद उसने हम पर गोली चला दी. उसने मेरे बेटे से भी मारपीट की है."- पीड़ित महिला

पत्नी की मां पर चला दी गोलियां: इसके बाद बुधवार दोपहर एक बजे जशनप्रीत मनप्रीत को अपने साथ ले जाने आया था. जब मनप्रीत की मां ने बेटी को ससुराल भेजने से मना किया, तो जशनप्रीत ने उनके साथ बहस करना शुरू कर दिया. इसी बीच उसने बंदूक से सास पर दो फायर कर दिए. इसके बाद वहां से वो अपनी कार में बैठकर फरार हो गया. महिला को एक गोली छूकर निकल गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और महिला को नागरिक अस्पताल भर्ती कराया.

अंबाला में दामाद ने सास पर चलाई गोलियां (ETV Bharat)

"मेरी मां पर जानलेवा हमला किया गया. मेरी बहन के पति ने हमला किया.पिस्टल से हमला किया. मां के पैर में गोली लगी है. हमला करके वो मौके से फरार हो गया. फिलहाल मां का इलाज चल रहा है." -प्रदीप सिंह, पीड़िता का बेटा

जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में पंजोखरा थाना से जांच अधिकारी ज्ञानचंद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक महिला पर उसके दामाद ने गोली चला दी. जब मौके पर पहुंचे तो वहां से एक खोल और बंदूक बरामद हुआ. महिला को गंभीर चोटें नहीं आई थी. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है. इसके साथ ही बंदूक की वैधता की भी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में बदमाशों का गदर, घर पर ताबड़तोड़ की फायरिंग, गैंगस्टर के नाम से दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.