ETV Bharat / state

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के अधिकारियों को निर्देश, खाली पड़े 'पैक हाउस कम कोल्ड स्टोर' को फिर से शुरू किया जाए - SHYAM SINGH RANA ON PACK HOUSE

Shyam Singh Rana on Pack House: कृषिमंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि खाली पड़े 'पैक हाउस कम कोल्ड स्टोर' का परिचालन शुरू किया जाए.

Shyam Singh Rana on Pack House
Shyam Singh Rana on Pack House (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 11:09 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा निर्मित खाली पड़े "पैक हाउस कम कोल्ड स्टोर" का बागवानी विभाग के सहयोग से फिर से परिचालन शुरू किया जाए ताकि किसानों को अपने फल एवं सब्ज़ी का संरक्षण करने में आसानी हो.

कृषि मंत्री की अधिकारियों से बैठक: इसके अतिरिक्त उन्होंने मार्किट कमेटी डबवाली के अंतर्गत आने वाले खरीद केंद्र अबूबशहर में किन्नू फल व सब्जी मंडी स्थापित किये जाने के बारे में भी चर्चा की. इससे अबूबशहर के आस पास के किसानों को विशेष लाभ होगा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों की बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए.

100 दिन के रोडमैप पर फीडबैक: बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार के गठन के बाद अक्टूबर में तैयार किए गए 100 दिन के रोडमैप पर फीडबैक लेने के लिए. वो विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक चल रही हैं.

अधिकारियों को सरकार की योजनाओं पर काम करने के आदेश: बुधवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्याम राणा ने सरकार की योजनाओं और घोषणाओं पर काम करने के निर्देश दिए. साथ ही राज्य की गौशालाओं और नंदीग्राम गौशालाओं में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके सभी मंत्रिमंडल सहयोगियों के 7 फरवरी को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे महाकुंभ-2025 में जाने के सवाल पर कहा कि ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी, क्योंकि ये ऐतिहासिक अवसर दुर्लभ ग्रह-योग के कारण 144 वर्षों के बाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सीएम की अधिकारियों को नसीहत, बोले - ऐसा बर्ताव करें कि जनता को सरकारी ऑफिस आने से ना लगे डर - HARYANA CM REVIEW MEETING

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा निर्मित खाली पड़े "पैक हाउस कम कोल्ड स्टोर" का बागवानी विभाग के सहयोग से फिर से परिचालन शुरू किया जाए ताकि किसानों को अपने फल एवं सब्ज़ी का संरक्षण करने में आसानी हो.

कृषि मंत्री की अधिकारियों से बैठक: इसके अतिरिक्त उन्होंने मार्किट कमेटी डबवाली के अंतर्गत आने वाले खरीद केंद्र अबूबशहर में किन्नू फल व सब्जी मंडी स्थापित किये जाने के बारे में भी चर्चा की. इससे अबूबशहर के आस पास के किसानों को विशेष लाभ होगा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों की बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए.

100 दिन के रोडमैप पर फीडबैक: बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार के गठन के बाद अक्टूबर में तैयार किए गए 100 दिन के रोडमैप पर फीडबैक लेने के लिए. वो विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक चल रही हैं.

अधिकारियों को सरकार की योजनाओं पर काम करने के आदेश: बुधवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्याम राणा ने सरकार की योजनाओं और घोषणाओं पर काम करने के निर्देश दिए. साथ ही राज्य की गौशालाओं और नंदीग्राम गौशालाओं में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके सभी मंत्रिमंडल सहयोगियों के 7 फरवरी को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे महाकुंभ-2025 में जाने के सवाल पर कहा कि ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी, क्योंकि ये ऐतिहासिक अवसर दुर्लभ ग्रह-योग के कारण 144 वर्षों के बाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सीएम की अधिकारियों को नसीहत, बोले - ऐसा बर्ताव करें कि जनता को सरकारी ऑफिस आने से ना लगे डर - HARYANA CM REVIEW MEETING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.