ETV Bharat / state

खरमास खत्म, अब बजेगी शहनाइयां, जानिए 2025 में शादी और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त की तारीख - MANGLIK KARYA START SUBH MUHURAT

खरमास खत्म होने के साथ ही अब होगा मांगलिक कार्य शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं साल 2025 में शादी, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त.

kharmas end now manglik karya start
खरमास खत्म, अब बजेगी शहनाइयां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 11:08 AM IST

हिसार: खरमास 14 जनवरी को ही खत्म हो चुका है. इस दिन सूर्य मकर राशि में गोचर करते हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास खत्म हो जाता है. इसके बाद से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में अब गृह प्रवेश, शादी, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.

जुलाई से अक्टूबर तक नहीं कोई शुभ मुहूर्त: इस बारे में पंडित प्रथम शर्मा ने कहा, "जुलाई से अक्टूबर तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. सनातन धर्म में कोई भी कार्य बिना शुभ मुहूर्त के नहीं किया जा सकता है. चाहे मुंडन हो, गृह प्रवेश हो या फिर विवाह. ये हमारे शास्त्रों में वर्णित सोलह संस्कारों का हिस्सा है, क्योंकि इसका असर हमारे जीवन के साथ साथ कार्यो पर पड़ता है. इस साल समाज में विवाह के लिए 75 शुभ विवाह मुहूर्त हैं. गृह प्रवेश के लिए 37 मुहूर्त है."


साल 2025 में विवाह की 75 शुभ तिथियां और मुहूर्त:

माहशुभ विवाह मुहूर्त
जनवरी16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी में शुभ मुहूर्त.
फरवरी2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी में शुभ मुहूर्त.
मार्च1, 2, 6, 7 और 12 मार्च में शुभ मुहूर्त.
अप्रैल14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल में शुभ मुहूर्त.
मई1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई में शुभ मुहूर्त.
जून2, 4, 5, 7 और 8 जून में शुभ मुहूर्त.
नवंबर2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर में शुभ मुहूर्त.
दिसंबर4, 5 और 6 दिसंबर में शुभ मुहूर्त.

साल 2025 में गृह प्रवेश की शुभ तिथियां:

माह गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त
फरवरी6, 7, 8, 14, 15, 17 फरवरी में शुभ मुहूर्त.
अप्रैल30 अप्रैल में शुभ मुहूर्त.
मई1, 7, 8, 9, 10, 14, 17, 22, 23, 28 मई में शुभ मुहूर्त.
जून4, 6 जून में शुभ मुहूर्त.
अक्टूबर23, 24, 29 अक्टूबर में शुभ मुहूर्त.
नवंबर3, 6, 7, 8, 14, 15, 24, 29 नवंबर में शुभ मुहूर्त.
दिसंबर1, 5, 6 दिसंबर में शुभ मुहूर्त.

4 माह नहीं होंगे विवाह: साल 2025 में चार महीने ऐसे भी हैं, जिनमें विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. इनमें जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह है. ऐसा इसलिए क्योंकि जून में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. तब से विवाह के मुहूर्त 4 माह तक नहीं रहते.

ये भी पढ़ें: साल 2025 में इन दिनों गूंजेगी शहनाई, नोट कर लीजिए विवाह के शुभ मुहूर्त की तारीखें - VIVAH MUHURT 2025

हिसार: खरमास 14 जनवरी को ही खत्म हो चुका है. इस दिन सूर्य मकर राशि में गोचर करते हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास खत्म हो जाता है. इसके बाद से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में अब गृह प्रवेश, शादी, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.

जुलाई से अक्टूबर तक नहीं कोई शुभ मुहूर्त: इस बारे में पंडित प्रथम शर्मा ने कहा, "जुलाई से अक्टूबर तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. सनातन धर्म में कोई भी कार्य बिना शुभ मुहूर्त के नहीं किया जा सकता है. चाहे मुंडन हो, गृह प्रवेश हो या फिर विवाह. ये हमारे शास्त्रों में वर्णित सोलह संस्कारों का हिस्सा है, क्योंकि इसका असर हमारे जीवन के साथ साथ कार्यो पर पड़ता है. इस साल समाज में विवाह के लिए 75 शुभ विवाह मुहूर्त हैं. गृह प्रवेश के लिए 37 मुहूर्त है."


साल 2025 में विवाह की 75 शुभ तिथियां और मुहूर्त:

माहशुभ विवाह मुहूर्त
जनवरी16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी में शुभ मुहूर्त.
फरवरी2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी में शुभ मुहूर्त.
मार्च1, 2, 6, 7 और 12 मार्च में शुभ मुहूर्त.
अप्रैल14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल में शुभ मुहूर्त.
मई1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई में शुभ मुहूर्त.
जून2, 4, 5, 7 और 8 जून में शुभ मुहूर्त.
नवंबर2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर में शुभ मुहूर्त.
दिसंबर4, 5 और 6 दिसंबर में शुभ मुहूर्त.

साल 2025 में गृह प्रवेश की शुभ तिथियां:

माह गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त
फरवरी6, 7, 8, 14, 15, 17 फरवरी में शुभ मुहूर्त.
अप्रैल30 अप्रैल में शुभ मुहूर्त.
मई1, 7, 8, 9, 10, 14, 17, 22, 23, 28 मई में शुभ मुहूर्त.
जून4, 6 जून में शुभ मुहूर्त.
अक्टूबर23, 24, 29 अक्टूबर में शुभ मुहूर्त.
नवंबर3, 6, 7, 8, 14, 15, 24, 29 नवंबर में शुभ मुहूर्त.
दिसंबर1, 5, 6 दिसंबर में शुभ मुहूर्त.

4 माह नहीं होंगे विवाह: साल 2025 में चार महीने ऐसे भी हैं, जिनमें विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. इनमें जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह है. ऐसा इसलिए क्योंकि जून में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. तब से विवाह के मुहूर्त 4 माह तक नहीं रहते.

ये भी पढ़ें: साल 2025 में इन दिनों गूंजेगी शहनाई, नोट कर लीजिए विवाह के शुभ मुहूर्त की तारीखें - VIVAH MUHURT 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.