करनाल: हरियाणा के करनाल में रविवार को बीजेपी कार्यालय कर्ण कमल में नगर निगम निकाय चुनाव प्रभारी व पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे. जहां सभी विधायकों की मौजदूगी में सभी बीजेपी पार्षद पद के प्रत्याशियों को निकाय चुनाव की टिकट वितरित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि करनाल जिले के सभी पार्टी के उम्मीदवारों को टिकट दे दिए गए हैं. साथ ही सभी को हिदायत भी दी गई है कि किस तरह से नामांकन पत्र दाखिल करना है.
'ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना लक्ष्य': ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा सभी पहलुओं को देखते हुए टिकट आवंटन किया गया है. कौन-सा उम्मीदवार जीत दर्ज करवा सकता है, उसी आधार पर टिकट दिए गए हैं. सभी प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज कर हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में अपना योगदान करें. उन्होंने कहा कि देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. अब जिलों के अंदर पार्टी प्रत्याशी जीतकर एक कड़ी में चलते हुए विकास की दिशा में ज्यादा बढेंगे.
डिपोर्ट भारतीयों पर बोले ज्ञानचंद गुप्ता: वहीं, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को दूसरी बार डिपोर्ट किया गया है. जिसमें हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं. इस पर ज्ञानचंद गुप्ता ने युवाओं से अपील की है कि अवैध तरीके से युवा विदेश में न जाएं और यहां रहकर अपने देश की सेवा करें. उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिबद्ध है कि जो युवा वापस आ रहे हैं, उनको सरकार द्वारा उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव: हिसार में बीजेपी ने प्रवीण पोपली तो कांग्रेस ने कृष्ण कुमार सिंगला को बनाया प्रत्याशी