ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर! 7 में मुकाबला फाइनल, जानें कौन किसे दे रहा चुनौती - HARYANA CIVIC ELECTION 2025

Haryana civic election 2025: नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने मेयर उम्मीदवारों का ऐलान किया. जानें कौन किसे टक्कर दे रहा है.

Haryana civic election 2025
Haryana civic election 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 2:28 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 2:35 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के 8 नगर निगम में मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा 2 नगर निगम में सिर्फ मेयर चुने जाएंगे. मेयर चुनाव के लिए 7 नगर निगम के लिए कांग्रेस और BJP का मुकाबला फाइनल हो गया है. जबकि 3 पर दोनों पार्टी ने उम्मीदवारों को होल्ड पर रखा है. बीजेपी अब तक 9 निगमों में मेयर कैंडिडेट उतार चुकी है. वहीं, कांग्रेस ने 8 निगमों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार: गौर करने वाली बात ये है कि हरियाणा निकाय चुनाव में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को फ्री हैंड नहीं दिया गया है. इस बार सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के करीबियों को भी मेयर पद के लिए टिकट दी है. संतुलन बनाते हुए हुड्डा ग्रुप के 5 लोगों को भी मेयर की टिकट दी गई है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

बीजेपी की 6, कांग्रेस की 3 महिला उम्मीदवार: वहीं बीजेपी में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी की चली है. टिकट वितरण में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर की पसंद का भी ख्याल रखा गया है. टिकट वितरण में बीजेपी ने 6 तो कांग्रेस ने तीन महिलाओं को मेयर उम्मीदवार बनाया है

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

बागियों से बीजेपी का मुकाबला: 3 नगर निगम चुनाव में बीजेपी का मुकाबला बागियों से है. दरअसल कांग्रेस ने 2 नगर निगम में मेयर पद के लिए बीजेपी के बागियों को टिकट दी है. इनमें रोहतक से सूरजमल किलोई का नाम शामिल हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में कलानौर से टिकट ना मिलने पर सूरजमल ने बीजेपी छोड़ दी थी. अब उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राम अवतार वाल्मीकि से होगा. जो खुद 3 बार कलानौर से चुनाव लड़ चुके हैं.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

करनाल में भी बीजेपी के बागी से चुनौती! इसी तरह करनाल में कांग्रेस ने मनोज वधवा को टिकट दी है. वधवा ने 2014 में मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में मनोज वधवा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अब उनका मुकाबला बीजेपी की 2 बार की मेयर रेणु बाला से होगा.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

गुरुग्राम में दिलचस्प होगा मुकाबला! गुरुग्राम से सीमा पाहुजा भी पहले बीजेपी में थी. 2024 में वो गुरुग्राम सीट से विधानसभा का टिकट मांग रहीं थी, लेकिन बीजेपी ने मुकेश शर्मा को टिकट दिया. इसके बाद सीमा पाहुजा कांग्रेस में चली गईं. वो पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की करीबी मानी जाती हैं. इसी वजह से उन्हें टिकट मिला है. अब उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा से होगा.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

हिसार में 'पंजाबी बनाम वैश्य': बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक जिन निगमों में मेयर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. उनमें सबसे ज्यादा तीन निगमों में पंजाबी बनाम वैश्य का मुकाबला है. हिसार में बीजेपी ने पंजाबी समुदाय से प्रवीन पोपली, तो कांग्रेस ने वैश्य समाज से कृष्ण सिंगला को उम्मीदवार बनाया है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

सोनीपत में बीजेपी का डैमेज कंट्रोल: इसी तरह करनाल में बीजेपी ने वैश्य समुदाय से रेणु बाला, तो कांग्रेस ने पंजाबी मनोज वधवा को मेयर पद का टिकट दिया है. सोनीपत में कांग्रेस ने पंजाबी समुदाय के कमल दीवान और बीजेपी ने वैश्य समुदाय से राजीव जैन को टिकट दी है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

गुरुग्राम में पंजाबी उम्मीदवार, मानेसर पर सस्पेंस: 2 निगम ऐसे हैं, जहां दोनों पार्टियों ने पंजाबी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. गुरुग्राम में बीजेपी ने राजरानी मल्होत्रा और कांग्रेस ने सीमा पाहुजा को टिकट दी है. ऐसे ही अंबाला में बीजेपी ने सैलजा सचदेवा तो वहीं कांग्रेस ने अमीषा चावला को चुनावी मैदान में उतारा है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

दोनों पार्टियों का जातिय समीकरण:

जातिबीजेपीकांग्रेस
पंजाबी34
वैश्य20
ओबीसी11
एससी22
ब्राह्मण10

रोहतक और यमुनानगर सीट रिजर्व: रोहतक और यमुनानगर में मेयर की सीट रिजर्व हैं. जिसके चलते दोनों पार्टियों ने SC चेहरे को टिकट दिया है. रोहतक में बीजेपी ने राम अवतार वाल्मीकि और कांग्रेस ने सूरजमल किलोई को मेयर उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह यमुनानगर में बीजेपी ने सुमन बहमनी और कांग्रेस ने किरणा देवी को उम्मीदवार बनाया है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

हरियाणा निकाय चुनाव का शेड्यूल: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी 2025 से नामांकन की शुरुआत हो गई है. हरियाणा में 8 नगर निगमों में मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा 2 नगर निगमों में सिर्फ मेयर चुने जाएंगे. 7 नगर परिषद और 21 नगर पालिका के लिए भी चुनाव होगा. इन चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी. पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन 21 फरवरी से शुरू होंगे. 9 मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को काउंटिंग होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा निकाय चुनाव 2025: एक क्लिक में देखें बीजेपी के मेयर प्रत्याशी और वार्ड पार्षद उम्मीदवारों की सूची - HARYANA CIVIC ELECTION 2025

ये भी पढ़ें- हरियाणा निकाय चुनाव 2025: बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें कौन है करनाल से प्रत्याशी मनोज वाधवा - HARYANA CONGRESS MAYOR CANDIDATES

चंडीगढ़: हरियाणा के 8 नगर निगम में मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा 2 नगर निगम में सिर्फ मेयर चुने जाएंगे. मेयर चुनाव के लिए 7 नगर निगम के लिए कांग्रेस और BJP का मुकाबला फाइनल हो गया है. जबकि 3 पर दोनों पार्टी ने उम्मीदवारों को होल्ड पर रखा है. बीजेपी अब तक 9 निगमों में मेयर कैंडिडेट उतार चुकी है. वहीं, कांग्रेस ने 8 निगमों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार: गौर करने वाली बात ये है कि हरियाणा निकाय चुनाव में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को फ्री हैंड नहीं दिया गया है. इस बार सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के करीबियों को भी मेयर पद के लिए टिकट दी है. संतुलन बनाते हुए हुड्डा ग्रुप के 5 लोगों को भी मेयर की टिकट दी गई है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

बीजेपी की 6, कांग्रेस की 3 महिला उम्मीदवार: वहीं बीजेपी में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी की चली है. टिकट वितरण में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर की पसंद का भी ख्याल रखा गया है. टिकट वितरण में बीजेपी ने 6 तो कांग्रेस ने तीन महिलाओं को मेयर उम्मीदवार बनाया है

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

बागियों से बीजेपी का मुकाबला: 3 नगर निगम चुनाव में बीजेपी का मुकाबला बागियों से है. दरअसल कांग्रेस ने 2 नगर निगम में मेयर पद के लिए बीजेपी के बागियों को टिकट दी है. इनमें रोहतक से सूरजमल किलोई का नाम शामिल हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में कलानौर से टिकट ना मिलने पर सूरजमल ने बीजेपी छोड़ दी थी. अब उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राम अवतार वाल्मीकि से होगा. जो खुद 3 बार कलानौर से चुनाव लड़ चुके हैं.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

करनाल में भी बीजेपी के बागी से चुनौती! इसी तरह करनाल में कांग्रेस ने मनोज वधवा को टिकट दी है. वधवा ने 2014 में मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में मनोज वधवा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अब उनका मुकाबला बीजेपी की 2 बार की मेयर रेणु बाला से होगा.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

गुरुग्राम में दिलचस्प होगा मुकाबला! गुरुग्राम से सीमा पाहुजा भी पहले बीजेपी में थी. 2024 में वो गुरुग्राम सीट से विधानसभा का टिकट मांग रहीं थी, लेकिन बीजेपी ने मुकेश शर्मा को टिकट दिया. इसके बाद सीमा पाहुजा कांग्रेस में चली गईं. वो पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की करीबी मानी जाती हैं. इसी वजह से उन्हें टिकट मिला है. अब उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा से होगा.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

हिसार में 'पंजाबी बनाम वैश्य': बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक जिन निगमों में मेयर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. उनमें सबसे ज्यादा तीन निगमों में पंजाबी बनाम वैश्य का मुकाबला है. हिसार में बीजेपी ने पंजाबी समुदाय से प्रवीन पोपली, तो कांग्रेस ने वैश्य समाज से कृष्ण सिंगला को उम्मीदवार बनाया है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

सोनीपत में बीजेपी का डैमेज कंट्रोल: इसी तरह करनाल में बीजेपी ने वैश्य समुदाय से रेणु बाला, तो कांग्रेस ने पंजाबी मनोज वधवा को मेयर पद का टिकट दिया है. सोनीपत में कांग्रेस ने पंजाबी समुदाय के कमल दीवान और बीजेपी ने वैश्य समुदाय से राजीव जैन को टिकट दी है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

गुरुग्राम में पंजाबी उम्मीदवार, मानेसर पर सस्पेंस: 2 निगम ऐसे हैं, जहां दोनों पार्टियों ने पंजाबी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. गुरुग्राम में बीजेपी ने राजरानी मल्होत्रा और कांग्रेस ने सीमा पाहुजा को टिकट दी है. ऐसे ही अंबाला में बीजेपी ने सैलजा सचदेवा तो वहीं कांग्रेस ने अमीषा चावला को चुनावी मैदान में उतारा है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

दोनों पार्टियों का जातिय समीकरण:

जातिबीजेपीकांग्रेस
पंजाबी34
वैश्य20
ओबीसी11
एससी22
ब्राह्मण10

रोहतक और यमुनानगर सीट रिजर्व: रोहतक और यमुनानगर में मेयर की सीट रिजर्व हैं. जिसके चलते दोनों पार्टियों ने SC चेहरे को टिकट दिया है. रोहतक में बीजेपी ने राम अवतार वाल्मीकि और कांग्रेस ने सूरजमल किलोई को मेयर उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह यमुनानगर में बीजेपी ने सुमन बहमनी और कांग्रेस ने किरणा देवी को उम्मीदवार बनाया है.

Haryana civic election 2025
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार (Etv Bharat)

हरियाणा निकाय चुनाव का शेड्यूल: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी 2025 से नामांकन की शुरुआत हो गई है. हरियाणा में 8 नगर निगमों में मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा 2 नगर निगमों में सिर्फ मेयर चुने जाएंगे. 7 नगर परिषद और 21 नगर पालिका के लिए भी चुनाव होगा. इन चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी. पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन 21 फरवरी से शुरू होंगे. 9 मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को काउंटिंग होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा निकाय चुनाव 2025: एक क्लिक में देखें बीजेपी के मेयर प्रत्याशी और वार्ड पार्षद उम्मीदवारों की सूची - HARYANA CIVIC ELECTION 2025

ये भी पढ़ें- हरियाणा निकाय चुनाव 2025: बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें कौन है करनाल से प्रत्याशी मनोज वाधवा - HARYANA CONGRESS MAYOR CANDIDATES

Last Updated : Feb 16, 2025, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.