पहलवानों के यौन शोषण मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संध के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय कर दिये गये हैं. कोर्ट के फैसले का पहलवान बजरंग पूनिया ने स्वागत किया है. पूनिया ने कहा न्यायालय का अच्छा फैसला है, हम उनका धन्यवाद करते हैं.
HARYANA LIVE: सियासी संकट के बीच 15 मई को हरियाणा कैबिनेट की बैठक, विधानसभा का सत्र बुलाने पर हो सकती चर्चा - HARYANA BREAKING NEWS
Published : May 10, 2024, 10:39 AM IST
|Updated : May 10, 2024, 10:46 PM IST
22:23 May 10
कोर्ट के फैसले का स्वागत
16:46 May 10
15 मई को हरियाणा कैबिनेट की बैठक
हरियाणा सरकार पर मंडराते खतरे के बीच 15 मई को होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. बैठक सचिवालय में सुबह ग्यारह बजे होगी. बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. दरअसल सरकार नहीं चाहती कि अल्पमत में होने के विपक्ष के दावों को खारिज किए बिना लोकसभा चुनाव का सामना किया जाए. इसी वजह से माना जा रहा है कि विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने पर विचार कर सकती है.
16:28 May 10
नैना चौटाला के काफिले पर हमला
उचाना में जेजेपी विधायक नैना चौटाला के काफिले पर हमला किया गया है. हमले में काफिले की गाड़ी का शीशा टूट गया. रोजखेड़ा गांव में नैना चौटाला के काफिले पर हमला किया गया. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने हमले का आरोप कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं पर भी हमला किया गया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि "मेरी माता जी हिसार लोकसभा से हमारी उम्मीदवार नैना चौटाला की काफिले पर हमला हुआ है यह बेहद निंदनीय है. कुछ लोग उनके काफिले का पीछा कर रहे थे और एक गांव में जब उनका काफिला रुका तब उन लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है. कई महिला कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं उनके कपड़े भी फाड़े गए हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण काम है. इन लोगों की पहचान की गई है यह लोग कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी के कार्यकर्ता है. जयप्रकाश का यह इतिहास रहा है कि वह इस तरह के लोगों को अपने साथ रखता है. वह हर चुनाव में इस तरह के काम करता है."
16:10 May 10
राष्ट्रपति शासन की मांग
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हम इस स्थिति में सरकार नहीं बनाना चाहते, राष्ट्रपति शासन लगे और नए सिरे से सरकार चुनी जाए. कांग्रेस तीन महीने के लिए सरकार नहीं बनाना चाहती बल्कि नए सिरे से जनादेश के बाद नई सरकार बने. हम नही चाहते कि विधायको की खरीद फरोख्त हो, इसलिए नए सिरे से चुनाव हो. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीबी बत्रा ने कहा "सभी को पता है कि सरकार अल्पमत में आ गई है. जेजेपी और इनेलो ने भी पत्र राज्यपाल को दिया है. हमारे 30 सदस्य हैं. तीन निर्दलीय ने सैनी सरकार से समर्थन वापस लिया और कांग्रेस का समर्थन किया. विपक्ष के कुल इस वक्त 45 सदस्य है, जबकि सत्ता पक्ष के पास 43 विधायक हैं. हम राज्यपाल को ज्ञापन देने गए थे, वे तेलंगाना किसी काम से गए, हमने सेक्रेटरी को ज्ञापन दिया. हमने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. क्योंकि यह सरकार अल्पमत में है. इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं. इसके साथ ही हम राज्यपाल से मांग की हैं कि वे विधानसभा को डिजॉल्व करें, या फिर सत्र बुलाकर सरकार और सीएम को वोट ऑफ कॉन्फिडेंस लाने को कहें. संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि वोट ऑफ कॉन्फिडेंस नहीं लाया जा सकता है. इस में कोई दिक्कत नही है". आफताब अहमद ने कहा कि "लोकतंत्र की बहाली के लिए जरूरी है कि मेजोरिटी साबित करे. उनको बहुमत नहीं है. इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, या वोट ऑफ कॉन्फिडेंस के लिए सत्र बुलाया जाए. हरियाणा में जिस तरह से जोड़ तोड़ हो रहा है वैसा न हो इसलिए राज्यपाल इसका संज्ञान लें. कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी और निर्दलीय की जो संख्या है उसके हिसाब से सत्ता पक्ष अल्पमत में है. राष्ट्रपति शासन लगे और नए सिरे से चुनाव हो और नई सरकार बने यह हमारी मांग है."
16:07 May 10
राज्यपाल से नहीं हुई मुलाकात
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो सकी. प्रतिनिधिमंडल ने अपना ज्ञापन सचिव को सौंप दिया.
15:30 May 10
राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवान पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. आफताब अहमद और बीबी बत्रा राजभवन पहुंचे हैं.
इस दौरान बीबी बत्रा ने कहा कि राजभवन की ओर से समय दिया गया था. गवर्नर से हमें समय मिला था. लेकिन वो राजभवन से निकल चुके हैं. हमने सेक्रेटरी सीमा अग्रवाल को ज्ञापन सौंप दिया है कि ये सरकार अल्पमत में है.
14:35 May 10
बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक
पंचकूला में हरियाणा बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हो रही है. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,मुख्यमंत्री नायब सैनी,पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त संयोजक, सहसंयोजक मौजूद हैं. बैठक में प्रदेश में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. जेपी नड्डा हरियाणा की सभा दस लोकसभा सीट की फीडबैक ले रहे हैं. बैठक के पहले जेपी नड्डा ने अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया के पक्ष में रोड शो किया.
14:07 May 10
राज्यपाल से होगी मुलाकात
हरियाणा में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस को राज्यपाल से मिलने का समय मिल गया है. तीन बजे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेगा. मिलने के बाद साढ़े तीन बजे कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया गया है. संवाददाता सम्मेलन में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद तथा मुख्य सचेतक बी. बी. बत्तरा मौजूद रहेंगे.
14:01 May 10
चंडीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन ने भरा पर्चा
चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन ने नामांकन किया. इस मौके पर किरण खेर भी मौजूद थीं.
12:18 May 10
पंचकूला में जेपी नड्डा का रोड शो
पंचकूला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबाला से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में रोड शो निकाल रहे हैं. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं. रोड शो की शुरुआत सेक्टर 7 डीसी मॉडल स्कूल के बाहर से हुई. रोड शो के दौरान जेपी नड्डा आसपास मौजूद लोगों से, घरों में खड़े लोगों से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. साथ ही भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की जा रही है.
12:08 May 10
बीजेपी ने बहुमत खो दिया है- जयराम रमेश
हरियाणा में जारी राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद सरकार ने स्पष्ट रुप से बहुमत खो दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की उपयुक्त स्थिति है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और दिल्ली में बीजेपी के गिनती के दिन रह गये हैं.
11:43 May 10
राज्यपाल से मिलने जाएंगे कांग्रेस विधायक
हरियाणा में सियायी हलचल तेज हो गयी है. राज्यपाल ने अभी तक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं दिया है. लेकिन कांग्रेस जवाब की प्रतिक्षा के मूड में नहीं है. डिप्टी CLP आफताब अहमद और चीफ व्हिप बीबी बत्तरा की अगुवाई में कांग्रेस का डेलिगेशन राज्यपाल से मिलने जा सकता है. कांग्रेस ने पिछले दिनों राज्यपाल को पत्र लिख कर मिलने का समय मांगा था. पत्र में पार्टी ने फ्लोर टेस्ट की मांग की थी.
11:12 May 10
पिता का चुनाव प्रचार करती बेटी
भारतीय जनता पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा से उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव पहली बार नूंह विधानसभा के दर्जन भर गांव में अपने पिता के लिए वोट मांगने के लिए पहुंची. भाजपा नेत्री आरती राव का नूंह विधानसभा के गांव में जोरदार स्वागत किया गया. आरती राव ने भिरावटी, गांगोली, बारोटा, कुर्थला, बैंसी, नूंह इत्यादि जगहों पर अपने पिता के लिए वोट मांगे. आरती राव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि "नूंह जिले में विकास हो रहा है. पहले भी हुआ है और आने वाले वक्त में भी जरूर होगा. जो भी मांगे लोगों की है एरिया को लेकर अगले 5 साल में जितने पूरी हो सकेंगी, राव साहब पूरी कोशिश करेंगे. जितना प्यार मुझे मिल रहा है और आश्वासन मिल रहा है, मुझे लग रहा है कि कांग्रेस के जो प्रत्याशी हैं उनके लिए मुश्किल पड़ने वाली है".
10:50 May 10
बसपा उम्मीदवार ने नाम वापस लिया
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार दीपेन्द्र हुड्डा के समर्थन का एलान किया है. नामांकन वापसी के आखिरी दिन राजेश कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में समर्थन का ऐलान किया.
10:45 May 10
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
झज्जर में देर रात प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उसके ऑफिस में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी. अपरराधियों ने 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की. ऑफिस में मौजूद उसके साथियों ने छिपकर किसी तरह अपनी जान बचायी. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.
10:26 May 10
राज्यपाल के फैसले का इंतजार
हरियाणा सरकार के अल्पमत में होने को राजभवन पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. हरियाणा कांग्रेस ने राज्यपाल से आज मिलने का समय मांगा है. सरकार में अल्पमत में आने को लेकर जेजेपी और इनेलो ने भी राज्यपाल को पत्र लिखा है और फ्लोर टेस्ट की मांग की है नहीं तो राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.