जींद: इन दिनों धुंध के कारण जींद से दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनें रद्द हो रही है. इस बीच रेलवे ने चार पैसेंजर ट्रेन को फरवरी माह तक रद्द कर दिया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी. रद्द रहने वाली ट्रेन में ट्रेन नंबर 04424, ट्रेन नंबर 04431, ट्रेन नंबर 04988 और ट्रेन नंबर 04987 ट्रेनें शामिल हैं.
ये ट्रेनें हुई रद्द: ट्रेन नंबर 04424 और ट्रेन नंबर 04988 जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली-जींद पैसेंजर ट्रेन दो दिसंबर से लेकर एक मार्च तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर ट्रेन भी एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी.
ट्रेनों का रूट: ट्रेन नंबर 04431 दोपहर बाद तीन बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से चल कर मुंडका, समर गोपालपुर, किलाजफरगढ़ के रास्त होते हुए लगभग रात आठ बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है. यहां पांच मिनट रुकने के बाद उचाना, नरवाना और टोहाना होते हुए रात लगभग पौने दस बजे तक जाखल पहुंचती है. ट्रेन नंबर 04424 जींद से सुबह सात बज कर पांच मिनट पर चलकर किनाना, जुलाना, रोहतक, लाखनमाजरा, सांपला, बहादुरगढ़, नांगलोई, शकुरबस्ती के रास्ते होते हुए लगभग पौने 12 बजे दिल्ली पहुंचती है. वहीं, ट्रेन नंबर 04988 जींद से दोपहर बाद लगभग चार बजे चलती है, जो रात लगभग आठ बजे दिल्ली पहुंचती है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 04987 सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से चलकर बहादुरगढ़ और रोहतक के रास्ते होते हुए दोपहर चार बजे बाद जींद पहुंचती है.
यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी: इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की काफी परेशानी बढ़ेगी. जींद से दिल्ली रूट काफी स्टूडेंट पढ़ने जाते हैं. इसके साथ-साथ कई यात्री विभिन्न संस्थानों में नौकरी करने, तो व्यापारी सामान लाने-ले जाने के लिए इन ट्रेनों में आवाजाही करते हैं. धुंध के चलते ट्रेन रद्द रहने पर यात्री परेशान रहेंगे. इधर, ट्रेन नंबर 04424 और ट्रेन नंबर 04431 चलाने की मांग की जा रही है. दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र पांचाल और सचिव सुरेंद्र कुमार ने ट्विट कर रेलवे अधिकारियों से ट्रेन नंबर 04424 और ट्रेन नंबर 04431 चलाने की मांग की है.
यह दोनों ट्रेन अगर बंद हो जाएंगी तो यात्रियों को जींद से दिल्ली रूट पर आवागमन करने में परेशानी होगी. यात्रियों के हित के लिए यह दोनों ट्रेन सुचारू रूप से चलाई जानी चाहिए. -सुरेंद्र कुमार, सचिव, दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन
धुंध के कारण रद्द रहेगी ट्रेनें: जींद रेलवे जंक्शन अधीक्षक जेएस कुंडू ने कहा कि धुंध के चलते जींद-दिल्ली रूट पर ट्रेन रद्द रहेंगी. इससे ट्रेन नंबर 04431 को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. एक या दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, अन्य तीन ट्रेन रद्द रहेंगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा से दिल्ली जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया है रद्द
ये भी पढ़ें: घंटों ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान, अंबाला में 17 ट्रेनें हुई प्रभावित, ये है वजह