ETV Bharat / state

खेल मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी, लंबित कार्य जल्द करें पूरा, कभी भी कर सकते निरीक्षण

पंचकूला में राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पंचकूला के पेंडिंग पड़े कार्यों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है.

Panchkula Rajiv Gandhi Stadium
Panchkula Rajiv Gandhi Stadium (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

पंचकूला: हरियाणा के सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में आमजन की सुविधा के मद्देनजर अधिकारियों से रोजाना मीटिंग और विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी दिशा में आज हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम आज पंचकूला में एक्शन मोड में दिखे. खेल मंत्री ने आज पंचकूला स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचकूला के पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.

पूर्व विधायक की शिकायत पर कार्रवाई: दरअसल, खेल मंत्री गौरव गौतम हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचकूला से भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की शिकायत पर राजीव गांधी खेल स्टेडियम के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. यहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों से विभिन्न खेल गतिविधियों और अन्य कार्य की जानकारी हासिल की. लेकिन गौरव गौतम इस दौरान कामकाज के लंबित होने से काफी नाराज हुए.

अधिकारियों को दी चेतावनी: खेल मंत्री गौरव गौतम ने स्टेडियम में मौजूद अधिकारियों से विभिन्न गतिविधियों संबंधी रिपोर्ट हासिल की. लेकिन यहां वह खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं की कमी से काफी नाराज हुए. उन्होंने स्टेडियम में विभिन्न खेलों के कुल कोच की संख्या बारे जानकारी ली तो उन्हें चार कोच होने की बात बताई गई. खेल मंत्री ने अधिकारियों को सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने की बात कहते हुए चेतावनी दी कि वह दोबारा किसी समय भी निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं.

स्टेडियम में समस्याओं का अंबार: सूत्रों के अनुसार खेल मंत्री गौरव गौतम को राजीव गांधी खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के अलावा खेल उपकरणों की कमी और ग्राउंड की हालत भी काफी खराब दिखाई दी. क्योंकि उन्होंने समय पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के साथ पूरे ग्राउंड का दौरा किया. इस दौरान खेल मंत्री हर चीज को नोटिस कर पूछताछ करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में राष्ट्रीय शिल्प मेले की शुरुआत, पहले दिन पंजाबी गायकों ने बांधा समां, जानें क्या है खास

ये भी पढ़ें: हरियाणा से दिल्ली जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया है रद्द

पंचकूला: हरियाणा के सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में आमजन की सुविधा के मद्देनजर अधिकारियों से रोजाना मीटिंग और विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी दिशा में आज हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम आज पंचकूला में एक्शन मोड में दिखे. खेल मंत्री ने आज पंचकूला स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचकूला के पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.

पूर्व विधायक की शिकायत पर कार्रवाई: दरअसल, खेल मंत्री गौरव गौतम हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचकूला से भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की शिकायत पर राजीव गांधी खेल स्टेडियम के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. यहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों से विभिन्न खेल गतिविधियों और अन्य कार्य की जानकारी हासिल की. लेकिन गौरव गौतम इस दौरान कामकाज के लंबित होने से काफी नाराज हुए.

अधिकारियों को दी चेतावनी: खेल मंत्री गौरव गौतम ने स्टेडियम में मौजूद अधिकारियों से विभिन्न गतिविधियों संबंधी रिपोर्ट हासिल की. लेकिन यहां वह खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं की कमी से काफी नाराज हुए. उन्होंने स्टेडियम में विभिन्न खेलों के कुल कोच की संख्या बारे जानकारी ली तो उन्हें चार कोच होने की बात बताई गई. खेल मंत्री ने अधिकारियों को सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने की बात कहते हुए चेतावनी दी कि वह दोबारा किसी समय भी निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं.

स्टेडियम में समस्याओं का अंबार: सूत्रों के अनुसार खेल मंत्री गौरव गौतम को राजीव गांधी खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के अलावा खेल उपकरणों की कमी और ग्राउंड की हालत भी काफी खराब दिखाई दी. क्योंकि उन्होंने समय पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के साथ पूरे ग्राउंड का दौरा किया. इस दौरान खेल मंत्री हर चीज को नोटिस कर पूछताछ करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में राष्ट्रीय शिल्प मेले की शुरुआत, पहले दिन पंजाबी गायकों ने बांधा समां, जानें क्या है खास

ये भी पढ़ें: हरियाणा से दिल्ली जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया है रद्द

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.