फरीदाबाद: पूरे हरियाणा में 1 दिसंबर से जमीन का नया सर्कल रेट लागू हो रहा है. इसे लेकर हरियाणा सरकार अपने राजस्व विभाग को दिशा निर्देश जारी की है. फरीदाबाद में भी नए सर्किल रेट को लागू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
भेजी गई सर्किल रेट की सूची: राजस्व मंत्री विपुल गोयल का गृह जिला होने के कारण इस दिशा में काफी तेजी से नए सर्किल रेट लागू करने को लेकर लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है. यही कारण है कि इस दिशा में अब एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने उपमंडल के नए सर्किल रेट की सूची बनाकर प्रशासन को भेज दिए हैं. ऐसे में जिले में लगभग 10 से 20 फीसद सर्कल रेट बढ़ाने की उम्मीद है.
1 दिसंबर से होगा लागू: नए सर्किल रेट को लेकर जिला राजस्व अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि जिले में लगभग 10 से 20 फीसद तक सर्किल रेट बढ़ाने की उम्मीद है. इससे ज्यादा रेट नहीं बढ़ाया जाएगा. अधिकारियों ने अपने क्षेत्र का सर्किल रेट तय करके उनकी एक रिपोर्ट कलेक्टर के पास स्वीकृति के लिए भेज दी है. इसके बाद अब रिपोर्ट को रिव्यू करने के बाद 1 दिसंबर से नए सर्किल रेट लागू कर दिए जाएंगे.
इन क्षेत्रों का रेट हुआ हाई: नए सर्किल रेट के अनुसार कुछ क्षेत्रों के रेट ज्यादा बढ़ेंगे. इनमें बल्लभगढ़, गौछी, दयालपुर, मोहन, खेड़ी गुजरान, ग्रेटर फरीदाबाद, अंखीर,अनंगपुर, अजरौँदा, तिलपत, गाजीपुर शामिल है. साथ ही पल्ला, डबुआ, पाली, नहर पार की कॉलोनियां और सेक्टर 14,19,18, 17, 58, 91 भी शामिल है.
इन पॉश इलाकों का रेट बढ़ा:
- अशोका एनक्लेव का पुराना सर्किल रेट 61,000 था, जो कि अब 70, 150 रुपये प्रति गज हो जाएगा.
- डीएलएफ का पुराना सर्किल रेट 18,000 था. अब सर्किल रेट 21, 600 रुपए प्रति गज हो जाएगा.
- सेक्टर 29 का पुराना सर्किल रेट 32,000 था, जो कि अब 38,400 रुपये प्रति गज हो जाएगा.
- एनआईटी पांच नंबर का पुराना सर्किल रेट 35,000 था, जो कि अब 38,500 प्रति गज हो जाएगा.
- सेक्टर 12 का पुराना सर्किल रेट 90,000 था, जो कि 1,03,500 रुपए प्रति हो जाएगा.
- बडखल कमर्शियल का पुराना सर्किल रेट 24, 000 था, जो कि 38,500 रुपए प्रति गज हो जाएगा.
- ग्रेटर फरीदाबाद का पुराना सर्किल रेट 40,000 था, जो कि 46,000 रुपए प्रति गज हो जाएगा.
- सेक्टर 14 का पुराना सर्किल रेट 26000 रुपए था, जो कि 38,600 रुपए प्रति गज हो जाएगा.
ऐसे में कुछ प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डरों की तरफ से बढ़ाए जाने वाली मनमानी रेट से भी जनता को मुक्ति मिलेगी. वहीं नए सर्किल रेट जारी होने से कई ऐसे जमीन हैं, जिनकी कीमतों में भी वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: जींद में नया कलेक्टर रेट एक दिसंबर से होगा लागू, जानिए कहां बढ़ा कितना रेट
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नए कलेक्टर रेट 1 दिसंबर से होंगे लागू, चुनाव के कारण रुका था प्रस्ताव