हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा CMO में विभागों का बंटवारा, 17 विभागों के साथ सबसे पावरफुल खुल्लर, आशिमा बराड़ 11 विभागों के साथ दूसरे नंबर पर

Haryana cm office work distribution : हरियाणा CMO में विभागों का बंटवारा हो गया है. ऑर्डर के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूशन को देखें तो खुल्लर 17 विभागों के साथ सबसे पावरफुल नज़र आ रहे हैं, जबकि 11 विभागों के साथ IAS आशिमा बराड़ दूसरे नंबर पर है.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2024, 9:21 PM IST

Haryana cm office work distribution CM Manohar Lal Khattar IAS RK Khullar Ashima Brar V Umashankar Amit Agarwal
हरियाणा CMO में विभाग बंटे, आरके खुल्लर सबसे पावरफुल

चंडीगढ़ :हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सीएम ऑफिस के अफसरों के कार्यभार का आवंटन कर दिया है. 7 अफसरों को जो विभाग आवंटित किए गए हैं उनमें से एक अधिकारी को 17 विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बाकि विभागों की जिम्मेदारी बाकी अधिकारियों को दी गई है.

IAS आर.के.खुल्लर सबसे पावरफुल :हरियाणा सरकार के ऑर्डर को अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा 17 विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर को दी गई है. आपको बता दें कि आईएएस आर.के. खुल्लर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का सबसे करीबी ऑफिसर माना जाता है. वहीं ऑर्डर के मुताबिक सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव आईएएस वी उमाशंकर के पास भी 10 विभाग की जिम्मेदारी रहेगी.

देखिए सरकार का पूरा ऑर्डर
IAS अमित अग्रवाल के पास 9 विभाग : ठीक इसी तरह ऑर्डर के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सिंचाई सलाहकार रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह के पास 3 विभाग का जिम्मा रहेगा. जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अतिरिक्त प्रधान सचिव आईएएस डॉ. अमित अग्रवाल के पास 9 विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. आशिमा बराड़ के पास 11 विभाग :इसके अलावा ऑर्डर के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को 11 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीएम मनोहर लाल के ओएसडी भूपेश्वर दयाल सीएम विंडो और ग्रीवेंस देखा करेंगे. वहीं एचसीएस सुधांशु गौतम के पास सीएम घोषणाएं ,हाउस अलॉटमेंट और तबादला समेत 6 विभाग रहेंगे.

ये भी पढ़ें :सहकारिता विभाग में 100 करोड़ के घोटाले पर सीएम सख्त, मंत्री बनवारी लाल को किया तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details