अंबाला: अंबाला सदर नगर परिषद की टीम लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. लगातार दूसरे दिन पुलिस और नगरपरिषद की टीम की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. इस बीच नगर परिषद की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. दुकानदारों ने टीम का विरोध किया. बावजूद इसके टीम रुकी नहीं कार्रवाई करती रही.
जारी रहेगा अभियान: इस बारे में अंबाला सदर म्युनिसिपल सेनेटरी इंस्पेक्टर गौरव ने कहा , "आज दुकानदारों को कारवाई का पता था. इस कारण लोगों ने अपना सामान हटा लिया था. जिनका सामान दुकान के बाहर पाया गया, उनको जब्त कर लिया गया. अगर दोबारा सामान दुकानदारों का बाहर पाया जाता है तो उस पर जो सचिव कहेंगे, उसके अनुसार काम किया जाएगा. अतिक्रमण हटाने का अभियान अब लगातार ऐसे ही जारी रहेगा."
दुकानदारों ने किया विरोध: दरअसल, अंबाला छावनी में नगर परिषद की टीम लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सदर बाजार में कार्रवाई के लिए पहुंची. पुलिस और नगर परिषद की टीम मिलकर अतिक्रमण हटाने का काम कर रही थी. इस दौरान अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके नगर परिषद कर्मियों ने किसी की भी नहीं सुनी. कर्मियों ने अपनी कार्रवाई जारी रखी. इस दौरान टीम ने दुकानों के बाहर लगे बोर्ड, काउंटर, बैंच बाहर मिलने पर टीम द्वारा उठाकर नगर परिषद की ट्राली में डाल दिया. कारवाई के बारे में पता होने के कारण कई दुकानदारों ने अपना सामान दुकान के अंदर रख लिया.
ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर नेशनल पार्क के पास ECO SENSITIVE ZONE में अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई, वन विभाग कर रहा है तैयारी