हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आई तारीख, 13 नवंबर से होगी शुरुआत - HARYANA ASSEMBLY WINTER SESSION

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा. आज सचिवालय की तरफ से इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है.

Haryana Assembly Winter session will start from November 13 Nayab Singh saini Bhupinder Singh Hooda
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आई तारीख (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 4:34 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख आ चुकी है. हरियाणा में 13 नवंबर से विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी. इस बारे में सचिवालय की ओर से नोटिफिकेशन भी आज जारी कर दिया गया है.

शीतकालीन सत्र की तारीख आई :आपको बता दें कि एक दिन पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ख़त लिखा था. वहीं सत्र की तारीख फाइनल होने के बाद विधानसभा सचिव की ओर से सभी विधायकों को विधानसभा सत्र की जानकारी भेज दी गई है. इस बार के शीतकालीन सत्र में कई विधेयक भी पारित हो सकते हैं, वहीं कई विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी सदन के पटल पर रखेंगे.

अब तक नेता प्रतिपक्ष तय नहीं :इससे पहले 25 अक्टूबर को हरियाणा में एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया था जिसमें सभी विधायकों को शपथ दिलाई गई थी. वहीं इसके अलावा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्‌ढा को भी चुना गया था. वहीं अब तक हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव अब तक नहीं किया जा सका है क्योंकि कांग्रेस अब तक विधायक दल के नेता के नाम को फाइनल नहीं कर पाई है. अगर किसी वजह से 13 नवंबर तक कांग्रेस की ओर से नाम का ऐलान नहीं किया गया तो ऐसा पहली बार होगा, जब सदन की कार्यवाही बिना नेता प्रतिपक्ष के होगी.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का नोटिफिकेशन (Etv Bharat)

विधानसभा अध्यक्ष ने की अपील :वहीं हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र की आगामी बैठकों के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि सत्र की आगामी बैठक बुधवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी. इससे पहले कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सत्र के दौरान होने वाले कार्य पर चर्चा होगी. सत्र की समय अवधि भी बीएसी की बैठक में तय की जाएगी. उन्होंने सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वे पूरी तैयारी के साथ सत्र में हिस्सा लें क्योंकि सकारात्मक चर्चा से ही प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया जा सकता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा सरकार की बढ़ी मुश्किलें !, मंत्रिमंडल पर हाईकोर्ट ने भेज डाला नोटिस

ये भी पढ़ें :छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें :इस दिन है देवउठनी एकादशी, नोट कर लें डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त, इसी दिन से शुरू हो जाएंगे मंगल कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details