ETV Bharat / entertainment

'ऑटो में दर्द से कराह रहे थे सैफ अली खान', ऑटो ड्राइवर ने एक्टर से मुलाकात के बाद क्या-क्या कहा? यहां देंखें - SAIF ALI KHAN

सैफ अली खान उस ऑटो ड्राइवर से मिले जिसने एक्टर को अस्पताल पहुंचाया, शर्मिला टैगौर और करीन ने किया शुक्रियाअदा

Saif Ali Khan and Auto Driver
सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर भजन सिंह (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 22, 2025, 3:21 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 3:35 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अस्पताल से इलाज के बाद घर आ चुके हैं. बीती 21 जनवरी को सैफ अली खान पूरे पांच दिन के इलाज के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी. सैफ अली खान के घर बीती 16 जनवरी की आधी रात को एक बांग्लादेशी चोर घुस आया था. वहीं, पकड़े जाने पर इस जोर ने सैफ पर चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. इस हमले के बाद सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को कार ना मिलने पर उन्हें ऑटो में बैठाकर अस्पताल ले गए थे. वहीं, सैफ अली खान अब उस ऑटो ड्राइवर से मिले हैं, जिन्होंने एक्टर को फ्री में अस्पताल छोड़ा था. अब सैफ और ऑटो ड्राइवर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Saif Ali Khan and Auto Driver Bhajan Singh
सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर भजन सिंह (IANS)

सैफ ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात

इस ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह हैं, जिससे सैफ ने छुट्टी वाले दिन अस्पताल में मुलाकात की थी. वहीं, जब ऑटो ड्राइवर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो इसने बताया है कि उन्हें नहीं पता था कि खून से लथपथ जो शख्स उनके ऑटो में बैठा है वो एक बड़ा बॉलीवुड स्टार है. जब सैफ ने ऑटो से उतरकर अस्पताल वॉर्ड बॉय से कहा कि स्ट्रैचर लाओ में सैफ खान हूं, तो ऑटो ड्राइवर को पता चला है कि वो तो एक एक्टर हैं.

सैफ से मिलकर क्या बोला ऑटो ड्राइवर?

सैफ अली खान से मिलकर ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने बताया, मुझे सैफ अली खान की पीआर टीम ने बुलाया, सभी ने मेरी तारीफ की, मुझे कहा कि मैंने अच्छा काम किया, करीना जी ने मुझे थैंक्यू कहा और सैफ की मां जी ने मुझे आशीर्वाद दिया, सभी बहुत खुश थे, कि मैंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, मैं ऑटो तेज चला रहा था ताकि वो जल्दी अस्पताल पहुंच जाए, लेकिन सैफ ने कहा कि धीरे चलाओ उनका धचकियां लग रही हैं, वो दर्द से कराह रहे थे, लेकिन हम सब समय से अस्पताल पहुंच गए और मुझे भी खुशी है कि वो अब ठीक हैं'.

एक्टर की मां-पत्नी ने भी किया शुक्रिया अदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान ने वादा किया है कि वह ऑटो वाले की जरूरत पड़ने पर मदद जरूर करेंगे. सैफ की पत्नी करीना और मां शर्मिला टैगोर ने भी ऑटो ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया है. वहीं, ऑटो ड्राइवर को उनकी इस ईमानदारी के लिए 11 हजार रुपये का चैक पहले ही मिल गया है. बता दें, अगर सैफ अली खान को सही समय में अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो कुछ भी हो सकता था. वहीं, अस्पताल पहुंचने के बाद ऑटो ड्राइवर ने किराए की कोई चिंता नहीं की और उन्हें जाने दिया. ऑटो ड्राइवर ने कहा था कि किसी की जान से बढ़कर कोई चीज नहीं हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, फिट एंड वेल दिखे 'नवाब', पुलिस ने एक्टर के घर रीक्रिएट किया क्राइम सीन -

सैफ अली खान ने बदली सिक्योरिटी, अब छोटे नवाब को प्रोटेक्ट करेगा बॉलीवुड का ये 'विलेन' - SAIF ALI KHAN

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अस्पताल से इलाज के बाद घर आ चुके हैं. बीती 21 जनवरी को सैफ अली खान पूरे पांच दिन के इलाज के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी. सैफ अली खान के घर बीती 16 जनवरी की आधी रात को एक बांग्लादेशी चोर घुस आया था. वहीं, पकड़े जाने पर इस जोर ने सैफ पर चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. इस हमले के बाद सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को कार ना मिलने पर उन्हें ऑटो में बैठाकर अस्पताल ले गए थे. वहीं, सैफ अली खान अब उस ऑटो ड्राइवर से मिले हैं, जिन्होंने एक्टर को फ्री में अस्पताल छोड़ा था. अब सैफ और ऑटो ड्राइवर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Saif Ali Khan and Auto Driver Bhajan Singh
सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर भजन सिंह (IANS)

सैफ ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात

इस ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह हैं, जिससे सैफ ने छुट्टी वाले दिन अस्पताल में मुलाकात की थी. वहीं, जब ऑटो ड्राइवर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो इसने बताया है कि उन्हें नहीं पता था कि खून से लथपथ जो शख्स उनके ऑटो में बैठा है वो एक बड़ा बॉलीवुड स्टार है. जब सैफ ने ऑटो से उतरकर अस्पताल वॉर्ड बॉय से कहा कि स्ट्रैचर लाओ में सैफ खान हूं, तो ऑटो ड्राइवर को पता चला है कि वो तो एक एक्टर हैं.

सैफ से मिलकर क्या बोला ऑटो ड्राइवर?

सैफ अली खान से मिलकर ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने बताया, मुझे सैफ अली खान की पीआर टीम ने बुलाया, सभी ने मेरी तारीफ की, मुझे कहा कि मैंने अच्छा काम किया, करीना जी ने मुझे थैंक्यू कहा और सैफ की मां जी ने मुझे आशीर्वाद दिया, सभी बहुत खुश थे, कि मैंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, मैं ऑटो तेज चला रहा था ताकि वो जल्दी अस्पताल पहुंच जाए, लेकिन सैफ ने कहा कि धीरे चलाओ उनका धचकियां लग रही हैं, वो दर्द से कराह रहे थे, लेकिन हम सब समय से अस्पताल पहुंच गए और मुझे भी खुशी है कि वो अब ठीक हैं'.

एक्टर की मां-पत्नी ने भी किया शुक्रिया अदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान ने वादा किया है कि वह ऑटो वाले की जरूरत पड़ने पर मदद जरूर करेंगे. सैफ की पत्नी करीना और मां शर्मिला टैगोर ने भी ऑटो ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया है. वहीं, ऑटो ड्राइवर को उनकी इस ईमानदारी के लिए 11 हजार रुपये का चैक पहले ही मिल गया है. बता दें, अगर सैफ अली खान को सही समय में अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो कुछ भी हो सकता था. वहीं, अस्पताल पहुंचने के बाद ऑटो ड्राइवर ने किराए की कोई चिंता नहीं की और उन्हें जाने दिया. ऑटो ड्राइवर ने कहा था कि किसी की जान से बढ़कर कोई चीज नहीं हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, फिट एंड वेल दिखे 'नवाब', पुलिस ने एक्टर के घर रीक्रिएट किया क्राइम सीन -

सैफ अली खान ने बदली सिक्योरिटी, अब छोटे नवाब को प्रोटेक्ट करेगा बॉलीवुड का ये 'विलेन' - SAIF ALI KHAN

Last Updated : Jan 22, 2025, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.