चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन पद पर हिम्मत सिंह को नियुक्त करने का फैसला किया है. आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है. हिम्मत सिंह वर्तमान में एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
ECI को पत्र लिखकर मांगी अनुमति: प्रदेश सरकार ने HSSC के चेयरमैन पद पर नियुक्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. आयोग से अनुमति मिलने के बाद प्रदेश सरकार आधिकारिक रूप से हिम्मत सिंह को HSSC चेयरमैन पद पर नियुक्त करेगी.
हिम्मत सिंह के बूते रोड़ जाति को साथ लेने का प्रयास! हिम्मत सिंह हरियाणा के जिला कैथल के रहने वाले हैं. नतीजतन प्रदेश सरकार अपने इस फैसले से रोड़ जाति को साधने के प्रयास में है. करनाल और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में रोड़ जाति का अच्छा प्रभाव है. हिम्मत सिंह की नियुक्ति से प्रदेश सरकार में रोड़ जाति का प्रतिनिधित्व हो सकेगा. इससे प्रदेश सरकार को चुनावी मुकाबले में मदद मिलने की उम्मीद है.