हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार के नगर क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध है. यही कारण है कि अक्सर क्षेत्र में मांस परोसने और शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. शराब की तस्करी को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो कि शराब की दुकान बनकर नगर के प्रतिबंधित क्षेत्र में चलते-फिरते शराब की बिक्री करता था. तस्कर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो के मुताबिक, हरिद्वार कोतवाली अंतर्गत हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने 25 जून को एक शराब तस्कर को हरकी पैड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब तस्कर की तलाशी ली तो तस्कर के पास से शराब के 48 पव्वे देसी और अंग्रेजी शराब के बरामद किए. खास बात है कि पुलिस ने शराब के 48 पव्वे उसके शर्ट के अंदर से बरामद किए. तस्कर के पास से 48 शराब के पव्वे बरामद होने से पुलिस भी हैरत में पड़ गई. इस दौरान पुलिस कर्मी ने वीडियो बनाया. जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.