ETV Bharat / state

अपने पैतृक गांव पंचूर आएंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, विवाह समारोह में होंगे शामिल - YOGI ADITYANATH PAURI GARHWAL VISIT

योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर में है, 6-7 फरवरी को उनके परिवार में विवाह समारोह है

YOGI ADITYANATH PAURI GARHWAL VISIT
सीएम योगी का पौड़ी गढ़वाल दौरा (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2025, 2:49 PM IST

पौड़ी गढ़वाल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर आ रहे हैं. योगी उत्तराखंड के जनपद पौड़ी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को लेकर व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं.

यूपी सीएम योगी के पौड़ी दौरे की तैयारी: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे योगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में 6 और 7 फरवरी को एक पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने काण्डी और यमकेश्वर के हैलीपैड के साथ ही विथ्याणी में कार्यक्रम स्थलों की तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

आज शाम पौड़ी गढ़वाल पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी की शाम को पंचूर पहुंचेंगे. वैवाहिक समारोह में शामिल होने के साथ ही वो 6 फरवरी को गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे किसान मेला एवं विकास प्रदर्शनी में शामिल होंगे और पंतनगर यूनिवर्सिटी के कृषि मेले का उद्घाटन भी करेंगे. 8 फरवरी को वे उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

इससे पहले पिछले महीने उत्तराखंड निकाय चुनाव प्रचार के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड आने की खूब चर्चा थी. उत्तराखंड बीजेपी संगठन और चुनाव लड़ रहे नेताओं ने उनके प्रचार के लिए लाने के काफी प्रयास किए थे, लेकिन तब प्रयागराज महाकुंभ की व्यस्तता के कारण योगी नहीं आ पाए थे.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज कुंभ: पहाड़ का हर एक गांव बने भागीदार, योगी ने सीएम धामी को लिखा पत्र

पौड़ी गढ़वाल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर आ रहे हैं. योगी उत्तराखंड के जनपद पौड़ी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को लेकर व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं.

यूपी सीएम योगी के पौड़ी दौरे की तैयारी: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे योगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में 6 और 7 फरवरी को एक पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने काण्डी और यमकेश्वर के हैलीपैड के साथ ही विथ्याणी में कार्यक्रम स्थलों की तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

आज शाम पौड़ी गढ़वाल पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी की शाम को पंचूर पहुंचेंगे. वैवाहिक समारोह में शामिल होने के साथ ही वो 6 फरवरी को गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे किसान मेला एवं विकास प्रदर्शनी में शामिल होंगे और पंतनगर यूनिवर्सिटी के कृषि मेले का उद्घाटन भी करेंगे. 8 फरवरी को वे उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

इससे पहले पिछले महीने उत्तराखंड निकाय चुनाव प्रचार के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड आने की खूब चर्चा थी. उत्तराखंड बीजेपी संगठन और चुनाव लड़ रहे नेताओं ने उनके प्रचार के लिए लाने के काफी प्रयास किए थे, लेकिन तब प्रयागराज महाकुंभ की व्यस्तता के कारण योगी नहीं आ पाए थे.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज कुंभ: पहाड़ का हर एक गांव बने भागीदार, योगी ने सीएम धामी को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.