ETV Bharat / state

लंढौरा रंगमहल पर महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट, जिले के सभी बॉर्डर सील, मार्गों पर लगाई गई बैरिकेडिंग - CHAMPION UMESH KUMAR CONTROVERSY

चैंपियन के समर्थन में गुर्जर समाज के महापंचायत के ऐलान के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. हरिद्वार पुलिस ने तमाम मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाई.

Police alert mode in Haridwar district
हरिद्वार जिले में अलर्ट मोड में पुलिस (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2025, 2:13 PM IST

रुड़की: गुर्जर महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने लंढौरा कस्बे को सील कर दिया है. साथ ही रंगमहल पर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगाए गए हैं, कस्बे में आने-जाने वालों पर पुलिस सख्त नजर रख रही है. वहीं बस अड्डा, चमनलाल कालेज, काली मंदिर, पुरानी पुलिस चौकी, शिकारपूर पुलिया और अन्य स्थानों को बेरिकेटिंग लगा कर रोका गया है.

दरअसल कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहे विवाद को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. हाल ही में 5 फरवरी को गुर्जर समाज के लोगों ने रुड़की क्षेत्र के लंढौरा रंगमहल में महापंचायत आयोजित की जाने की घोषणा की थी. हालांकि सोशल मीडिया पर महापंचायत को स्थगित किए जाने की भी घोषणा हो चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती है.

इसके लिए हरिद्वार जनपद के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगा कर पूरी तरह से चौकसी बढ़ा दी गई है. जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके. इसी के साथ लंढौरा में स्थित प्रणव सिंह चैंपियन के रंगमहल पर भी भारी पुलिस बल लगा कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दरअसल हरिद्वार पुलिस किसी भी सूरत में बैठक आयोजित नहीं होने देती है. इसके लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं.

बताते चलें भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर, काली नदी, तेज्जुपुर बॉर्डर पर पुलिस ने महापंचायत के चलते बैरिकेडिंग लगाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसी के साथ झबरेड़ा थाना क्षेत्र में भी लखनौता, वीरपुर चेकिंग पोस्ट पर पुलिस सघन अभियान चला रही है. आने-जाने वाले सभी वाहनों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. सभी वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. संदिग्ध नजर आने पर वाहनों को राज्य में घुसने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

गणतंत्र दिवस की संध्या पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग का मामला सामने आया था. जिसके बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के जेल जाने के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने महापंचायत का ऐलान किया था. जिसके बाद सभी बॉर्डर और पुलिस चौकियों पर पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है. सभी गाड़ियों की चेकिंग पूरी करने के बाद ही उन्हें प्रदेश में आने की अनुमति दी जा रही है.

पढ़ें:

रुड़की: गुर्जर महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने लंढौरा कस्बे को सील कर दिया है. साथ ही रंगमहल पर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगाए गए हैं, कस्बे में आने-जाने वालों पर पुलिस सख्त नजर रख रही है. वहीं बस अड्डा, चमनलाल कालेज, काली मंदिर, पुरानी पुलिस चौकी, शिकारपूर पुलिया और अन्य स्थानों को बेरिकेटिंग लगा कर रोका गया है.

दरअसल कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहे विवाद को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. हाल ही में 5 फरवरी को गुर्जर समाज के लोगों ने रुड़की क्षेत्र के लंढौरा रंगमहल में महापंचायत आयोजित की जाने की घोषणा की थी. हालांकि सोशल मीडिया पर महापंचायत को स्थगित किए जाने की भी घोषणा हो चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती है.

इसके लिए हरिद्वार जनपद के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगा कर पूरी तरह से चौकसी बढ़ा दी गई है. जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके. इसी के साथ लंढौरा में स्थित प्रणव सिंह चैंपियन के रंगमहल पर भी भारी पुलिस बल लगा कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दरअसल हरिद्वार पुलिस किसी भी सूरत में बैठक आयोजित नहीं होने देती है. इसके लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं.

बताते चलें भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर, काली नदी, तेज्जुपुर बॉर्डर पर पुलिस ने महापंचायत के चलते बैरिकेडिंग लगाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसी के साथ झबरेड़ा थाना क्षेत्र में भी लखनौता, वीरपुर चेकिंग पोस्ट पर पुलिस सघन अभियान चला रही है. आने-जाने वाले सभी वाहनों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. सभी वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. संदिग्ध नजर आने पर वाहनों को राज्य में घुसने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

गणतंत्र दिवस की संध्या पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग का मामला सामने आया था. जिसके बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के जेल जाने के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने महापंचायत का ऐलान किया था. जिसके बाद सभी बॉर्डर और पुलिस चौकियों पर पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है. सभी गाड़ियों की चेकिंग पूरी करने के बाद ही उन्हें प्रदेश में आने की अनुमति दी जा रही है.

पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.