नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को उस समय अपना आपा खो बैठे, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद नीरज शेखर ने उनके भाषण के दौरान उन्हें टोक दिया. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने नाराज हो गए. उन्होंने नीरज को याद दिलाया कि वे उनके पिता के समकालीन हैं और उन्होंने उन्हें बचपन में देखा है.
बता दें कि जिस समय खड़गे महंगाई दर समेत केंद्र सरकार की कई नीतियों की आलोचना कर रहे थे, उसी समय पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने उन्हें बीच टोक दिया. इस पर नाराजगी जताते हुए खड़गे ने कहा, "तेरा बाप भी इधर मेरे साथ था. तू क्या बात करता है. चुप बैठ."
Kharge Sahab 🔥 pic.twitter.com/8QSlH05pi1
— Srinivas BV (@srinivasiyc) February 3, 2025
जगदीप धनखड़ ने शांत रहने को कहा
इस बात पर राज्य सभा में हंगामा मच गया और अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को दोनों पक्षों से शांत रहने को कहा. उन्होंने कहा, "चंद्रशेखर जी इस देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. देश में चंद्रशेखर जी के लिए सम्मान अतुलनीय है." धनखड़ ने खड़गे से पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में अपने बयान को वापस लेने का अनुरोध किया.
सभापति ने कहा, "आप कह रहे हैं 'आपके बाप', क्या हम इस एक्स्प्रेशन को सर्टिफाई कर सकते हैं? आप एक अन्य माननीय सदस्य को कह रहे हैं 'आपके बाप' हमें चंद्रशेखर जी के प्रति सम्मान रखना चाहिए. "
'अपमान करना मेरी आदत नहीं'
इस पर खड़गे ने जवाब दिया,"किसी का अपमान करना मेरी आदत नहीं है." इसके बाद उन्होंने भाजपा पर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "किसी ने कहा कि वह नहाते समय रेनकोट पहनते हैं, किसी ने कहा कि वह बात नहीं करते, किसी ने कहा कि वह सरकार नहीं चला सकते. उन्होंने ऐसी अपमानजनक बातें कीं, लेकिन उन्होंने उन्हें सहन किया और देश के हित में चुप रहे. उन्हें मौनी बाबा कहा जाता था. लोगों का अपमान करने की यह आदत उनकी है, हम अपमान सहने वाले हैं."
2019 में बीजेपी में शामिल हुए नीरज शेखर
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद नीरज शेखर 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे. उनके पिता चंद्रशेखर देश के इतिहास में सबसे बड़े समाजवादी नेताओं में से एक माने जाते हैं और नवंबर 1990 से जून 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.