ETV Bharat / technology

चीन के बाहर इस दिन लॉन्च होगा दुनिया का पहला Tri-Fold स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और बाकी डिटेल - HUAWEI MATE XT LAUNCH IN INDIA

चीन के बाद भारत और पूरी दुनिया में Huawei Mate XT को लॉन्च किया जाएगा, जो दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन है.

Huawei Mate XT
Huawei Mate XT (फोटो - Huawei)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 5, 2025, 3:23 PM IST

हैदराबाद: चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुआवे (Huawei) ने सितंबर 2024 में दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड यानी तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त कंपनी ने इस फोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया था. इस फोन का नाम Huawei Mate XT है. अब कंपनी इस फोन को घरेलू मार्केट के बाहर यानी ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस फोन को ग्लोबल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है और कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से चीन के बाहर इस फोन को लॉन्च करने का ऐलान भी कर दिया है.

क्या ग्लोबली लॉन्च होगा फोन?

5 फरवरी, 2025 को Huawei Mobiles ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के जरिए ऐलान किया है कि वो अपने इस दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड फोन यानी Huawei Mate XT को चीन के बाहर, 18 फरवरी 2025 को लॉन्च करने वाले हैं. कंपनी ने अपने पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें ट्राई-फोल्ड फोन की लॉन्च डेट और लॉन्च इवेंट की लोकेशन की डिटेल भी दी गई है. कंपनी कुआलालंपुर में अपने इस फोन का लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है.

इससे पहले Huawei Mate XT को मॉडल नंबर GRL-LX9 के साथ UAE का TDRA सर्टिफिकेशन मिला है. इस लिस्टिंग में फोन का मार्केटिंग नाम वाले कॉलम में Huawei Mate XT, जिससे इस फोन की पुष्टि होती है. प्रोडक्ट टाइप में मोबाइल फोन लिखा हुआ है और संस्था नाम Huawei Tech UAE मेंशन किया गया है.

दुनिया के इस पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के बारे में TDRA सर्टिफिकेशन से अन्य किसी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन को 2025 के पहले क्वार्टर तक में लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो मार्च 2025 तक में ही Huawei Mate XT को ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा.

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, इस बात की बहुत ज्यादा उम्मीद है कि ग्लोबल वर्ज़न के स्पेसिफिकेशन्स भी चाइनीज़ वर्ज़न जैसे ही होंगे. आइए हम आपको दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के चीनी वर्ज़न के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

इस फोन का डिस्प्ले

यह ट्रिपल फोल्डिंग स्मार्टफोन है. इस कारण इस फोन के डिस्प्ले को तीन तरह से नापा जा सकता है.

फोल्डेड मोड में इस फोन की डिस्प्ले का साइज 6.4 इंच होता है, जो एक OLED डिस्प्ले है.

सेमी-अनफोल्ड मोड में इस फोन की स्क्रीन का साइज 7.9 इंच हो जाता है, जो कि एक 2K डिस्प्ले होता है.

फुली अनफोल्डेड मोड में इस फोन की स्क्रीन का साइज 10.2 इंच हो जाता है और वो एक 3K OLED डिस्प्ले होता है.

इस फोन की डिस्प्ले में LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो 1440Hz PWM डिमिंहग, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और P3 वाइड कलर गैमेट का इस्तेमाल करता है.

Huawei Mate XT
Huawei Mate XT (फोटो - Huawei)

इस फोन का प्रोसेसर

इस फोन में चिपसेट के लिए हुआवे की Kirin 9010 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो एक पॉवरफुल फोल्डेबल प्रोसेसर माना जाता है. इस प्रोसेसर से बेहतर मल्टीटास्किंग और एआई परफॉर्मेंस की सुविधा मिलती है. यूज़र्स को हाई-एंड गेमिंग, स्मूथ यूज़र्स एक्सपीरियंस और हीट कंट्रोल करने के लिए एडवांस कूलिंग सिस्टम मिलता है.

इस फोन का कैमरा

हुआवे आमतौर पर अपनी बेहतरीन कैमरा सेटअप और क्वालिटी के लिए जानी जाती है. इस फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट और f/1.4 से f/4.0 तक के वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है. फोन का वेरिएबल अपर्चर फीचर यूज़र्स को लो लाउट में भी अच्छी फोटोग्राफी करने का मौका देता है.

फोन का दूसरा कैमरा 12MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जबकि तीसरा बैक कैमरा 12MP के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आता है, जो 5.5x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट के साथ आता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस फोन की बैटरी

इस फोन में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुआवे (Huawei) ने सितंबर 2024 में दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड यानी तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त कंपनी ने इस फोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया था. इस फोन का नाम Huawei Mate XT है. अब कंपनी इस फोन को घरेलू मार्केट के बाहर यानी ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस फोन को ग्लोबल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है और कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से चीन के बाहर इस फोन को लॉन्च करने का ऐलान भी कर दिया है.

क्या ग्लोबली लॉन्च होगा फोन?

5 फरवरी, 2025 को Huawei Mobiles ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के जरिए ऐलान किया है कि वो अपने इस दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड फोन यानी Huawei Mate XT को चीन के बाहर, 18 फरवरी 2025 को लॉन्च करने वाले हैं. कंपनी ने अपने पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें ट्राई-फोल्ड फोन की लॉन्च डेट और लॉन्च इवेंट की लोकेशन की डिटेल भी दी गई है. कंपनी कुआलालंपुर में अपने इस फोन का लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है.

इससे पहले Huawei Mate XT को मॉडल नंबर GRL-LX9 के साथ UAE का TDRA सर्टिफिकेशन मिला है. इस लिस्टिंग में फोन का मार्केटिंग नाम वाले कॉलम में Huawei Mate XT, जिससे इस फोन की पुष्टि होती है. प्रोडक्ट टाइप में मोबाइल फोन लिखा हुआ है और संस्था नाम Huawei Tech UAE मेंशन किया गया है.

दुनिया के इस पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के बारे में TDRA सर्टिफिकेशन से अन्य किसी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन को 2025 के पहले क्वार्टर तक में लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो मार्च 2025 तक में ही Huawei Mate XT को ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा.

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, इस बात की बहुत ज्यादा उम्मीद है कि ग्लोबल वर्ज़न के स्पेसिफिकेशन्स भी चाइनीज़ वर्ज़न जैसे ही होंगे. आइए हम आपको दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के चीनी वर्ज़न के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

इस फोन का डिस्प्ले

यह ट्रिपल फोल्डिंग स्मार्टफोन है. इस कारण इस फोन के डिस्प्ले को तीन तरह से नापा जा सकता है.

फोल्डेड मोड में इस फोन की डिस्प्ले का साइज 6.4 इंच होता है, जो एक OLED डिस्प्ले है.

सेमी-अनफोल्ड मोड में इस फोन की स्क्रीन का साइज 7.9 इंच हो जाता है, जो कि एक 2K डिस्प्ले होता है.

फुली अनफोल्डेड मोड में इस फोन की स्क्रीन का साइज 10.2 इंच हो जाता है और वो एक 3K OLED डिस्प्ले होता है.

इस फोन की डिस्प्ले में LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो 1440Hz PWM डिमिंहग, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और P3 वाइड कलर गैमेट का इस्तेमाल करता है.

Huawei Mate XT
Huawei Mate XT (फोटो - Huawei)

इस फोन का प्रोसेसर

इस फोन में चिपसेट के लिए हुआवे की Kirin 9010 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो एक पॉवरफुल फोल्डेबल प्रोसेसर माना जाता है. इस प्रोसेसर से बेहतर मल्टीटास्किंग और एआई परफॉर्मेंस की सुविधा मिलती है. यूज़र्स को हाई-एंड गेमिंग, स्मूथ यूज़र्स एक्सपीरियंस और हीट कंट्रोल करने के लिए एडवांस कूलिंग सिस्टम मिलता है.

इस फोन का कैमरा

हुआवे आमतौर पर अपनी बेहतरीन कैमरा सेटअप और क्वालिटी के लिए जानी जाती है. इस फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट और f/1.4 से f/4.0 तक के वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है. फोन का वेरिएबल अपर्चर फीचर यूज़र्स को लो लाउट में भी अच्छी फोटोग्राफी करने का मौका देता है.

फोन का दूसरा कैमरा 12MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जबकि तीसरा बैक कैमरा 12MP के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आता है, जो 5.5x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट के साथ आता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस फोन की बैटरी

इस फोन में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.