गया: बिहार के गया में इमामगंज विधानसभा सीट को हम प्रत्याशी दीपा कुमारी ने जीत लिया है. हम प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत की घोषणा होते ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास में जश्न का माहौल बन गया. चारों ओर ढोल नगाड़े बजने लगे, साथ ही मिठाइयां बंटने लगी. दीपा मांझी की जीत पर उनकी विधायक मां ज्योति देवी ने अपनी बेटी को खुशी के मारे चूम लिया.
जीतन राम मांझी के आवास पर जश्न: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के गया स्थित आवास पर जश्न का दौर चल रहा है. यह जश्न इसलिए खास है क्योंकि हम की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी इमामगंज विधानसभा से जीत चुकी हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार हम की जीत हुई है. वहीं इमामगंज विधानसभा से दो बार खुद जीतन राम मांझी जीत चुके हैं. तीसरी बार उन्होंने बहू दीपा मांझी को टिकट दिया और वो जीतने में सफल रही.
कितने वोटों से दर्ज की जीत: बता दें कि दीपा मांझी ने 5563 वोटों से जीत दर्ज की है. दीपा मांझी को 51132 वोट मिले, जबकि निकटतम आरजेडी के प्रतिद्वंदी रोशन मांझी को 45569 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर जनसुराज के जितेंद्र पासवान रहे. जिन्हें 36458 वोट प्राप्त हुए. हम प्रत्याशी 5563 वोटों से जीतने में सफल रही.