ग्वालियर: देश भर में इन दिनों असामाजिक तत्व ट्रेनों को टारगेट कर रहे हैं. पैसेंजर और मालगाड़ियों को पटरी से पलटने की खबरें अलग-अलग इलाकों से मिल रही हैं. अब इसमें ग्वालियर का नाम भी शामिल हो गया है क्योंकि यहां भी रेलवे स्टेशन के पास ही रेल पटरियों पर एक लोहे का बड़ा एंगल रखा मिला. इसका उद्देश्य यहां से गुजरने वाली ट्रेन को पलटाना था. इसी दौरान यहां से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि इसके पहले सितंबर महीने में बुरहानपुर के पास सागफाटा रेलवे ट्रैक पर आर्मी की स्पेशल ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की गई. पटरी पर धमाके की आवाज के बाद ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. एनआईए से लेकर एटीएस और कई जांच ऐजेंसियां जांच में जुटी हैं.
ट्रेन को पलटाने की साजिश का खुलासा
भटिंडा, सूरत, कानपुर, काठगोदाम, खलीलाबाद जैसे कई रूटों पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेनों को पलटने की साजिश पिछले कुछ समय से चल रही है. हालांकि रेल विभाग की सुरक्षा प्रणाली और लोको पायलट की सूझबूझ के चलते अब तक कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया है. इस तरह की घटनाएं अब रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी मंगलवार को रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन को पलटाने का प्रयास अज्ञात लोगों के द्वारा किया गया.
पटरियों पर रखी मिली लोहे की रॉड
जीआरपी थाना ग्वालियर के टीआई एम पी ठक्कर ने बताया कि, "मंगलवार सुबह 4:00 बजे ग्वालियर उपस्टेशन प्रबंधक से जानकारी मिली थी कि बिरला नगर रेलवे स्टेशन के किलोमीटर 1227/16A के पास रेलवे पटरी पर लोहे का एंगल मिला था इस संबंध में सूचना पर जांच शुरू की गई. जिसके लिए ग्वालियर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. साथ ही रेलवे स्टेशन बिरला नगर पर पदस्थ रेलवे के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे. ग्वालियर आरपीएफ थाना प्रभारी भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में यह पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेन को पलटने का प्रयास करने की दृष्टि से वह एंगल पटरी पर रखा गया था."
मालगाड़ी के लोको पायलट की पड़ी नजर
रेलवे थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में रेल अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह पूरी साजिश उस ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी, जो 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी को पलटने के लिए किया गया था लेकिन समय रहते मालगाड़ी के लोको पायलट की नजर इस लोहे के एंगल पर पड़ गई और उसने एन वक्त पर ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाल दिया.