मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर,सूरत के बाद अब मध्य प्रदेश में बड़े ट्रेन हादसे की साजिश, ट्रैक पर रखा मिला लोहे का एंगल - GWALIOR TRAIN ACCIDENT CONSPIRACY

रेलवे पटरियों पर विस्फोटक या अन्य सामान रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश की घटनाएं अब मध्य प्रदेश में भी सामने आ रही हैं.

GWALIOR TRAIN ACCIDENT CONSPIRACY
ग्वालियर में ट्रेन को पलटाने की साजिश का खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 9:05 PM IST

ग्वालियर: देश भर में इन दिनों असामाजिक तत्व ट्रेनों को टारगेट कर रहे हैं. पैसेंजर और मालगाड़ियों को पटरी से पलटने की खबरें अलग-अलग इलाकों से मिल रही हैं. अब इसमें ग्वालियर का नाम भी शामिल हो गया है क्योंकि यहां भी रेलवे स्टेशन के पास ही रेल पटरियों पर एक लोहे का बड़ा एंगल रखा मिला. इसका उद्देश्य यहां से गुजरने वाली ट्रेन को पलटाना था. इसी दौरान यहां से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि इसके पहले सितंबर महीने में बुरहानपुर के पास सागफाटा रेलवे ट्रैक पर आर्मी की स्पेशल ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की गई. पटरी पर धमाके की आवाज के बाद ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. एनआईए से लेकर एटीएस और कई जांच ऐजेंसियां जांच में जुटी हैं.

ट्रेन को पलटाने की साजिश का खुलासा

भटिंडा, सूरत, कानपुर, काठगोदाम, खलीलाबाद जैसे कई रूटों पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेनों को पलटने की साजिश पिछले कुछ समय से चल रही है. हालांकि रेल विभाग की सुरक्षा प्रणाली और लोको पायलट की सूझबूझ के चलते अब तक कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया है. इस तरह की घटनाएं अब रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी मंगलवार को रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन को पलटाने का प्रयास अज्ञात लोगों के द्वारा किया गया.

मालगाड़ी के लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा (ETV Bharat)

पटरियों पर रखी मिली लोहे की रॉड

जीआरपी थाना ग्वालियर के टीआई एम पी ठक्कर ने बताया कि, "मंगलवार सुबह 4:00 बजे ग्वालियर उपस्टेशन प्रबंधक से जानकारी मिली थी कि बिरला नगर रेलवे स्टेशन के किलोमीटर 1227/16A के पास रेलवे पटरी पर लोहे का एंगल मिला था इस संबंध में सूचना पर जांच शुरू की गई. जिसके लिए ग्वालियर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. साथ ही रेलवे स्टेशन बिरला नगर पर पदस्थ रेलवे के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे. ग्वालियर आरपीएफ थाना प्रभारी भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में यह पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेन को पलटने का प्रयास करने की दृष्टि से वह एंगल पटरी पर रखा गया था."

मालगाड़ी के लोको पायलट की पड़ी नजर

रेलवे थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में रेल अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह पूरी साजिश उस ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी, जो 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी को पलटने के लिए किया गया था लेकिन समय रहते मालगाड़ी के लोको पायलट की नजर इस लोहे के एंगल पर पड़ गई और उसने एन वक्त पर ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाल दिया.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डीरेल कर उड़ाने की साजिश!, पटरियों पर मिले डेटोनेटर

गुजरात के सूरत में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश में 3 रेल कर्मचारी गिरफ्तार

हो सकता था बाद हादसा

बताया जा रहा है कि जो लोहे का एंगल पटरियों पर मिला है उसका आकार चौकोर था और यह उस ट्रैक पर गुजरने वाली किसी भी ट्रेन को पलटने की दृष्टि से रखा गया था. ऐसे में अगर 12 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही मालगाड़ी से पहले कोई तेज रफ्तार यात्री ट्रेन गुजराती तो शायद ड्राइवर को समझना और समय पर ट्रेन रोकना मुश्किल होता और एक बड़ा हादसा यहां हो सकता था. ऐसे में अब पूरे मामले को लेकर रेलवे और ग्वालियर पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द इस गुत्थी को सुलझाकर आरोपी की गिरफ्तारी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details