शहडोल: सिंहपुर थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव से दिलदहलाने वाली घटना समाने आई है. दरअसल, जोधपुर गांव स्थित जमुनिहा टोला में मामूली विवाद में छोटे भाई पर अपने बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. इस घटना की जानकारी मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों बाद पकड़ लिया है.
मामूली बात को लेकर हुआ विवाद
पूरा मामला शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिंहपुर थाना क्षेत्र का है. यहां जोधपुर गांव स्थित जमुनिहा टोला में बुद्धू कोल और सुखना कोल दो भाई रहते थे. दोनों भाइयों के घर एक दूसरे से जुड़े हुए थे. बड़े भाई बुद्धु कोल (60) अक्सर अपने घर में अभद्र गालियां दिया करते थे. जिसका छोटे भाई सुखना कोल ने कई बार विरोध किया और बड़े भाई की इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए समझाइश भी दी थी, लेकिन बुद्धु कोल समझने को तैयार नहीं थे.
बड़े भाई की पीट पीट कर की हत्या
बता दें कि शुक्रवार की देर रात दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बड़ा भाई अपने छोटे भाई को गंदी-गंदी गाली दे रहा था. छोटे भाई ने बड़े भाई को गाली नहीं देने को कहा, जब बड़ा भाई नहीं माना, तो छोटा भाई गुस्से से आग बबूला हो गया और एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे. वहीं पास में पड़ी लाठी को छोटे भाई ने उठाकर उसी से बड़े भाई को पीटना शुरू कर दिया. जिससे बड़े भाई की मौत हो गई.
रामकली ने की बीच बचाव की कोशिश
बता दें कि मृतक की पत्नी रामकली ने दोनों के बीच बचाव करने की कोशिश, लेकिन दोनों में कोई सुनने को तैयार नहीं था. पति की मौत के बाद पत्नी रामकली ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया और मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं भाई की मौत के बाद व्यक्ति मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है.
- शादी समारोह में हंसी-ठिठोली के दौरान खूनखराबा,अब पूरी जिंदगी कटेगी सलाखों में
- सतना में पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या, रेलवे स्टेशन परिसर में मिला शव
पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सिंहपुर थाना प्रभारी आर पी रावत का कहना है कि "दोनों भाइयों में गाली गलौज करने को लेकर हुए विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे बड़े भाई की मौत हो गई. छोटे भाई को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."