मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 5:12 PM IST

ETV Bharat / state

ग्वालियर में स्विमिंग पूल में बड़ी लापरवाही, अधिक मात्रा में क्लोरीन मिलने से कई बच्चे हुए बीमार - gwalior swimming pool accident

ग्वालियर के तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में रविवार को अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब पूल में ग्वालियर के संभाग आयुक्त सुदाम पी खाड़े के दो बेटे तैराकी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, उनको उल्टी और खांसी होने लगी. इसके बाद बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया.

GWALIOR SWIMMING POOL ACCIDENT
कर्मचारियों ने स्विमिंग पूल में अधिक मात्रा में मिलाया क्लोरीन (ETV Bharat)

स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान लोगों की बिगड़ी तबीयत (ETV Bharat)

ग्वालियर।शहर के वीआईपी स्विमिंग पूल तरण पुष्कर में तैराकी कर रहे लोगों की अचानक तबियत बिगड़ गई. घटना रविवार की बताई जा रही है. स्विमिंग पूल में मौजूद लोगों को अचानक उल्टी, खांसी और खुजली की शिकायत हो गई थी. स्विमिंग पूल में उस दौरान ग्वालियर के संभाग आयुक्त सुदाम पी खाड़े के दो बेटे भी तैराकी कर रहे थे. उनकी भी तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.

जांच के लिए भेजे पानी के सैंपल

बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल में लापरवाही करते हुए कर्मचारियों ने अधिक मात्रा में क्लोरीन मिला दिया था. जिसके चलते स्विमिंग पूल में तैराकी कर रहे लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. घटना के बाद पानी के सैंपल जांच के लिए डीआरडीई भेजे गए. इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने स्विमिंग पूल तरण पुष्कर को सील कर दिया है. स्विमिंग पूल के पानी की रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आने की संभावना है. उसके बाद ही स्विमिंग पूल को खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें...

'खाने से आ रही थी बदबू, आटे में मिला केमिकल', Mid Day मील का खाना खाने से 40 बच्चे बीमार, मचा हड़कंप

सागर में जहरीला बीज खाने से कई बच्चे बीमार, चार की हालत बिगडी, जिला अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

संभाग आयुक्त सुदाम खाड़े के बच्चों की हेल्थ पर निगरानी रख रहे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के राजौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि "स्विमिंग पूल में नहाने से संभाग आयुक्त के बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी. लेकिन अब उनकी हालत ठीक है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ". उन्होंने बताया कि उन्हें स्विमिंग पूल में तैराकी के वक्त क्लोरीन की अधिकता के चलते दोनों बच्चों को पलमोनरी इंफेक्शन हुआ था. ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त हर्ष सिंह का कहना है कि "इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details