ETV Bharat / international

इजराइल के बचाव में उतरा अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडन ने सेना को दिया ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश - Iran attacks Israel

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

Joe Biden orders US military to help Israel : ईरान द्वारा पूरे इजराइल पर किए गए बड़े मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सेना को इजराइल की मदद कर ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

US President Joe Biden
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (ANI Photo)

यरुशलम : अमेरिकी द्वारा दी गई कड़ी चेतावनी के बावजूद ईरान ने मंगलवार की देर रात 10 बजे पूरे इजराइल पर करीब 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. ये हमले पूरे इजराइल पर करीब 30 मिनट तक किए गए. हालांकि, इसमें अब तक बड़े नुकसान की खबर नहीं है. इस दौरान इजराइली सेना ने अपने नागरिकों को बंकर में छिपने का आदेश दिया.

इजराइल की मदद में उतरा अमेरिका
इस बड़े मिसाइल हमले के बाद ईरान ने कहा कि यह नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला है. वहीं, हमले के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में इजरायल की मदद करने का आदेश दे दिया है.

ईरानी मिसाइलों को मार गिराने के आदेश
व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है. एनएससी के प्रवक्ता सीन सेवेट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि, 'जो बिडेन और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से हमले की निगरानी कर रहे हैं और नियमित अपडेट ले रहे हैं'.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति बिडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया'.

बता दें कि, इस साल अप्रैल में ईरान द्वारा दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर किए गए इजरायली हमले के प्रतिशोध में किए गए ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमले के खिलाफ इजरायल की रक्षा में मदद करने के लिए भी अमेरिका ने कदम उठाया था.

ये भी पढे़ं :-

यरुशलम : अमेरिकी द्वारा दी गई कड़ी चेतावनी के बावजूद ईरान ने मंगलवार की देर रात 10 बजे पूरे इजराइल पर करीब 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. ये हमले पूरे इजराइल पर करीब 30 मिनट तक किए गए. हालांकि, इसमें अब तक बड़े नुकसान की खबर नहीं है. इस दौरान इजराइली सेना ने अपने नागरिकों को बंकर में छिपने का आदेश दिया.

इजराइल की मदद में उतरा अमेरिका
इस बड़े मिसाइल हमले के बाद ईरान ने कहा कि यह नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला है. वहीं, हमले के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में इजरायल की मदद करने का आदेश दे दिया है.

ईरानी मिसाइलों को मार गिराने के आदेश
व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है. एनएससी के प्रवक्ता सीन सेवेट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि, 'जो बिडेन और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से हमले की निगरानी कर रहे हैं और नियमित अपडेट ले रहे हैं'.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति बिडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया'.

बता दें कि, इस साल अप्रैल में ईरान द्वारा दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर किए गए इजरायली हमले के प्रतिशोध में किए गए ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमले के खिलाफ इजरायल की रक्षा में मदद करने के लिए भी अमेरिका ने कदम उठाया था.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.