नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतकर बता दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट के बॉस है. आज रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए अपने टीम के लिए आक्रामक बल्लेबाजी कर आगे की राह तय करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी था, जब रोहित की टेस्ट टीम में जगह भी नहीं बनती थी.
टेस्ट में खत्म माना जा रहा था करियर तभी रोहित को मिला पुनर्जन्म
हिटमैन टीम में तो रहते थे लेकिन वो प्लेइंग-11 का हिस्सा बहुत कम बन पाते थे. उस समय वो पारी की शुरुआत नहीं करते थे और नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करने आते थे. इस दौरान वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे थे. ऐसे में उनकी जिंदगी में उस समय के भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री मसीहा बनकर आए. उन दोनों ने कुछ ऐसा कर दिया कि रातों-रात रोहित शर्मा की किस्मत ही बदल गई और वो टेस्ट क्रिकेट के भी बॉस बन गए.
Rohit Sharma said - " when virat kohli and ravi shastri gave me the chance to open for india in test cricket. they gave me full freedom to play freely and play my natural game in test cricket and they backed my game as well and i'm very grateful for that". (to jatin sapru). pic.twitter.com/4RJiJnQHQM
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 1, 2024
इस बारे में खुद रोहित शर्मा ने क्रिकेट एंकर जतिन सप्रू के साथ बातचीत की है. रोहित ने इस बाचीत के दौरान खुलासा किया है कि कैसे उन्हें भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और वो कैसे रातों-रात बतौर ओपनर छा गए.
विराट और शास्त्री ने कराया रोहित का टेस्ट क्रिकेट में पुनर्जन्म
रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं विराट कोहली और रवि शास्त्री का बहुत आभारी हूं. उन्होंने मुझे टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग करने का मौका दिया. उन्होंने मुझे टेस्ट में ओपनिंग करने के लिए कहा था, उस समय किसी को भारत के लिए ओपनिंग करने देना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने मुझे मौका दिया. यह टेस्ट क्रिकेट में मेरा पुनर्जन्म था. उन्होंने मुझे टेस्ट क्रिकेट में खुलकर खेलने और अपना स्वाभाविक खेल खेलने की पूरी आजादी दी और उन्होंने मुझे बैक किया. उन्होंने मुझे अभ्यास मैच में ओपनिंग करने को कहा और मैं शून्य पर आउट हो गया लेकिन उन्होंने मुझ से विश्वास नहीं खोया और अपना समर्थन मेरे लिए बनाए रखा. इसके बाद मैंने टेस्ट में भी वहीं किया जो मैं वनडे और टी20 में कर रहा था'.
Rohit Sharma said - " i am very grateful to virat kohli and ravi shastri. they gave me the chance to open for india in test cricket. they asked me to open in tests. it was not easy to give someone to open for india but they give the chance. that was my rebirth in test cricket". pic.twitter.com/vfTTGStUUD
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 1, 2024
बगैर ओपनर रोहित शर्मा के आंकेड
रोहित शर्मा को पहले टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3, नंबर 4, नंबर 5 और नंबर 6 पर आजमाया गया. उनके बल्ले से 6 नंबर पर 16 मैचों की 25 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ कुल 1037 रन निकले. रोहित ने नंबर 5 पर 9 मैचों की 16 पारियों में 3 अर्धशतकों के साथ 437 रन बनाए. नंबर 4 पर 1 मैच की 1 पारी में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए. रोहित नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों की 5 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ सिर्फ 104 रन बना पाए.
Rohit Sharma talking about Virat Kohli & Ravi Shastri gave him the chance to open for India in Test Cricket.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 1, 2024
- He said " i am very grateful to virat kohli and ravi shastri for giving the chance to open for india". ⭐ pic.twitter.com/DJm7FQIC1Z
बतौर ओपनर रोहित शर्मा के आंकड़े
रोहित शर्मा ने साल 2019 से टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करना शुरु किया. बतौर ओपनर रोहित शर्मा टीम के लिए 39 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 58 पारियों 7 अर्धशतक और 9 शतकों की मदद से 2594 रन बनाए हैं. उनका औसत बतौर ओपनर 118.11 के लगभग का रहा है.
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को रिटायरमेंट से पहले दिया ये खास तोहफा |