ETV Bharat / state

महागरीब का सर्टिफिकेट देख मोहन यादव भी चकरा जाएं, साल का इनकम सिर्फ 2 रूपए - World Poorest Income Certificate - WORLD POOREST INCOME CERTIFICATE

वैसे तो सरकारी दफ्तरों के एक से बढ़कर एक कारनामे आपने सुने होंगे लेकिन सागर जिले की बंडा तहसील से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बंडा तहसील कार्यालय से जनवरी माह में जारी हुआ एक परिवार का आय प्रमाण पत्र जब लोगों ने देखा तो दांतों तले उंगलियां दबा लीं. देखने वालों को तो यही लगा कि दुनिया में इससे गरीब व्यक्ति और कोई दूसरा नहीं हो सकता है.

World Poorest Income Certificate
2 रु वाला आय प्रमाण पत्र दिखाता परिवार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 11:33 AM IST

Banda Unique Income Certificate: गरीबों के मामले में इस परिवार को महागरीब कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. दरसअल, ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि इस प्रमाण पत्र के साथ ये परिवार खुद कह रहा है, जिनकी सालाना आय दो रु दिखाई गई है. आरोप हैं कि तहसीलदार की गलती से इस पूरे परिवार की आय 2 रु सालाना दिख रही है.

क्या है पूरा मामला?

वैसे तो केंद्र की सरकार का कहना है कि देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है. यानी ये सब लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं लेकिन गरीबी रेखा से नीचे और एक नई गरीबी रेखा सागर जिले की बंडा तहसील से सामने आई है. यहां जब एक परिवार का आय प्रमाण पत्र जारी हुआ तो उनके होश उड़ गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि वे गरीब जरूर हैं, पर प्रशासन की गलती ने उन्हें महागरीब बता दिया.

World Poorest Income Proof
आय प्रमाण पत्र (Etv Bharat)

प्रमाण पत्र पर तहसीलदार के हस्ताक्षर

दरअसल, बंडा तहसील के घोघरा गांव के 12वीं कक्षा के छात्र ने छात्रवृत्ति का आवेदन करने के लिए आय प्रमाण पत्र का आवेदन दिया था. तहसील कार्यालय से आवेदन अनुसार जनवरी में उसे ये आय प्रमाण पत्र परिवार की आय के रूप में जारी किया गया. 2 रुपए सालाना आय वाला ये प्रमाण पत्र बाकायदा तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी हुआ है. प्रमाण पत्र पर जनवरी 2024 में बनाया गया है. माना जा रहा है कि इसमें मानवीय त्रुटि हुई है.

Poorest Family of Planet
आंगनबाड़ी केंद्र घोघरा (Etv Bharat)

Read more -

कमाल का किसान, एक एकड़ में उगाया 60 तरह के सब्जी फल, डॉक्टर इंजीनियर की तरह लाखों में है कमाई

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

इस मामले में बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने कहा, '' मामला मेरे समक्ष आया है. ये प्रमाणपत्र जो जारी हुआ है, मेरी पदस्थापना से पहले का है. आय प्रमाण पत्र की जांच करा रहे हैं. आवेदक को नए सिरे से आय प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. शुरुआती जांच में यह त्रुटि कंप्यूटर ऑपरेटर की नजर आ रही है. फिलहाल इस आय प्रमाण पत्र से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है.''

Banda Unique Income Certificate: गरीबों के मामले में इस परिवार को महागरीब कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. दरसअल, ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि इस प्रमाण पत्र के साथ ये परिवार खुद कह रहा है, जिनकी सालाना आय दो रु दिखाई गई है. आरोप हैं कि तहसीलदार की गलती से इस पूरे परिवार की आय 2 रु सालाना दिख रही है.

क्या है पूरा मामला?

वैसे तो केंद्र की सरकार का कहना है कि देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है. यानी ये सब लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं लेकिन गरीबी रेखा से नीचे और एक नई गरीबी रेखा सागर जिले की बंडा तहसील से सामने आई है. यहां जब एक परिवार का आय प्रमाण पत्र जारी हुआ तो उनके होश उड़ गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि वे गरीब जरूर हैं, पर प्रशासन की गलती ने उन्हें महागरीब बता दिया.

World Poorest Income Proof
आय प्रमाण पत्र (Etv Bharat)

प्रमाण पत्र पर तहसीलदार के हस्ताक्षर

दरअसल, बंडा तहसील के घोघरा गांव के 12वीं कक्षा के छात्र ने छात्रवृत्ति का आवेदन करने के लिए आय प्रमाण पत्र का आवेदन दिया था. तहसील कार्यालय से आवेदन अनुसार जनवरी में उसे ये आय प्रमाण पत्र परिवार की आय के रूप में जारी किया गया. 2 रुपए सालाना आय वाला ये प्रमाण पत्र बाकायदा तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी हुआ है. प्रमाण पत्र पर जनवरी 2024 में बनाया गया है. माना जा रहा है कि इसमें मानवीय त्रुटि हुई है.

Poorest Family of Planet
आंगनबाड़ी केंद्र घोघरा (Etv Bharat)

Read more -

कमाल का किसान, एक एकड़ में उगाया 60 तरह के सब्जी फल, डॉक्टर इंजीनियर की तरह लाखों में है कमाई

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

इस मामले में बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने कहा, '' मामला मेरे समक्ष आया है. ये प्रमाणपत्र जो जारी हुआ है, मेरी पदस्थापना से पहले का है. आय प्रमाण पत्र की जांच करा रहे हैं. आवेदक को नए सिरे से आय प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. शुरुआती जांच में यह त्रुटि कंप्यूटर ऑपरेटर की नजर आ रही है. फिलहाल इस आय प्रमाण पत्र से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है.''

Last Updated : Oct 1, 2024, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.