ETV Bharat / state

बारिश ने नेपाल में मचाई तबाही, मध्य प्रदेश के 22 और रीवा के 8 श्रद्धालुओं की अटकी सांसे - Rewa 8 Devotees Stuck Nepal - REWA 8 DEVOTEES STUCK NEPAL

नेपाल में भीषण बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन ने तबाई मचा रखी है. बाढ़ से 200 लोगों की मौत और कई लोग लापता बताए जा रहे है. वहीं काठमांडू पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए मध्य प्रदेश के 22 श्रद्धालु बाढ़ में फंस गए है. इनमें से 8 श्रद्धालु रीवा जिले के बताए जा रहे हैं.

REWA 8 DEVOTEES STUCK NEPAL
रीवा के 8 लोग नेपाल में फंसे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 10:44 PM IST

रीवा: नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए एमपी के 22 श्रद्धालुओं की सांसे में अटक गई. बताया गया की काठमांडू से लौटने के दौरान काबरे जिले में अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश ने इस कदर कहर बरपाया की आसपास के नदी और नाले उफान पर आ गए. नदी में बाढ़ आई, जिससे सड़कें और ब्रिज बह गए. जिसकी वजह से कई श्रद्धालू वहां फंस गए है. एमपी के फंसे 22 श्रद्धालुओं में से 8 रीवा जिले के बताए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

काठमांडू में फंसे रीवा के 8 श्रद्धालु

काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए एमपी के 22 श्रृद्धालु काबरे जिले में फंस गए है. नदियां उफान पर चल रही है. वहीं नदी में पानी का बहाव इतनी तेज है कि कई जगहों पर सड़कें तक बह गई है. जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों का जाम लग गया है और लोग जहां के तहां फंस गए है. तेज बारिश से भूस्खलन हुआ और सड़कों के साथ ब्रिज भी पानी के तेज बहाव में बह गए. काठमांडू में एमपी के 22 श्रद्धालु फंसे हैं. इनमें से 8 श्रद्धालु रीवा के है. हालांकि, नेपाल सरकार द्वारा रेस्क्यू आभियान चलाया जा रहा है.

श्रद्धालुओं ने सरकार से लगाई मदद की गुहार (ETV Bharat)

MP के 22 श्रद्धालु काठमांडू में फंसे

नेपाल के काठमांडू में आई बाढ़ में मध्य प्रदेश के 22 श्रद्धालु फंसे है. इनमें से रीवा के 8 श्रद्धालु, मंडला के 1 श्रृद्धालु, डिंडोरी के 7 श्रद्धालु और जबलपुर के 6 श्रद्धालु फंसे हैं. वहीं जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार ने काठमांडू में फंसे सभी श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. साथ ही नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. जिससे श्रद्धालुओं के परिजन संपर्क कर सकते हैं. जबलपुर कलेक्टर ने जानकारी दी है कि "नेपाल में फंसे सभी श्रद्धालू सुरक्षित है. उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के इंतेजाम किए जा रहे है." जबलपुर कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 07612623925, 9713813496 संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह जबलपुर.

यहां पढ़ें...

नेपाल भूस्खलन में फंसे जबलपुर के लोग, वीडियो बना लगाई मदद की गुहार

अखंड ज्योति जल रही है, मैं कहीं नहीं जाऊंगा, मंदिर में फंसे साधु ने एसडीआरएफ को दिया जवाब

श्रद्धालुओं को वापसी शीघ्र किए जाएंगे प्रयास: रीवा कलेक्टर

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि "स्थानीय जानकारी के अनुसार रीवा जिले के 8 श्रद्धालु काठमांडू में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है. श्रद्धालुओं की वापसी के लिए जो भी बेहतर होगा वह हम शीघ्र करने का प्रयास करेंगे. हालांकि, रीवा से नेपाल गए 8 श्रद्धालुओं के नाम के लिस्ट अभी जारी नहीं की है. जिस कारण यह बता पाना मुश्किल है कि जिले के किस किस इलाके से श्रद्धालु पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए काठमांडू नेपाल गए थे. जानकारी प्राप्त होते ही अपडेट किया जाएगा."

रीवा: नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए एमपी के 22 श्रद्धालुओं की सांसे में अटक गई. बताया गया की काठमांडू से लौटने के दौरान काबरे जिले में अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश ने इस कदर कहर बरपाया की आसपास के नदी और नाले उफान पर आ गए. नदी में बाढ़ आई, जिससे सड़कें और ब्रिज बह गए. जिसकी वजह से कई श्रद्धालू वहां फंस गए है. एमपी के फंसे 22 श्रद्धालुओं में से 8 रीवा जिले के बताए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

काठमांडू में फंसे रीवा के 8 श्रद्धालु

काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए एमपी के 22 श्रृद्धालु काबरे जिले में फंस गए है. नदियां उफान पर चल रही है. वहीं नदी में पानी का बहाव इतनी तेज है कि कई जगहों पर सड़कें तक बह गई है. जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों का जाम लग गया है और लोग जहां के तहां फंस गए है. तेज बारिश से भूस्खलन हुआ और सड़कों के साथ ब्रिज भी पानी के तेज बहाव में बह गए. काठमांडू में एमपी के 22 श्रद्धालु फंसे हैं. इनमें से 8 श्रद्धालु रीवा के है. हालांकि, नेपाल सरकार द्वारा रेस्क्यू आभियान चलाया जा रहा है.

श्रद्धालुओं ने सरकार से लगाई मदद की गुहार (ETV Bharat)

MP के 22 श्रद्धालु काठमांडू में फंसे

नेपाल के काठमांडू में आई बाढ़ में मध्य प्रदेश के 22 श्रद्धालु फंसे है. इनमें से रीवा के 8 श्रद्धालु, मंडला के 1 श्रृद्धालु, डिंडोरी के 7 श्रद्धालु और जबलपुर के 6 श्रद्धालु फंसे हैं. वहीं जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार ने काठमांडू में फंसे सभी श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. साथ ही नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. जिससे श्रद्धालुओं के परिजन संपर्क कर सकते हैं. जबलपुर कलेक्टर ने जानकारी दी है कि "नेपाल में फंसे सभी श्रद्धालू सुरक्षित है. उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के इंतेजाम किए जा रहे है." जबलपुर कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 07612623925, 9713813496 संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह जबलपुर.

यहां पढ़ें...

नेपाल भूस्खलन में फंसे जबलपुर के लोग, वीडियो बना लगाई मदद की गुहार

अखंड ज्योति जल रही है, मैं कहीं नहीं जाऊंगा, मंदिर में फंसे साधु ने एसडीआरएफ को दिया जवाब

श्रद्धालुओं को वापसी शीघ्र किए जाएंगे प्रयास: रीवा कलेक्टर

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि "स्थानीय जानकारी के अनुसार रीवा जिले के 8 श्रद्धालु काठमांडू में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है. श्रद्धालुओं की वापसी के लिए जो भी बेहतर होगा वह हम शीघ्र करने का प्रयास करेंगे. हालांकि, रीवा से नेपाल गए 8 श्रद्धालुओं के नाम के लिस्ट अभी जारी नहीं की है. जिस कारण यह बता पाना मुश्किल है कि जिले के किस किस इलाके से श्रद्धालु पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए काठमांडू नेपाल गए थे. जानकारी प्राप्त होते ही अपडेट किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.