मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में भारत सिंह कुशवाह के समर्थक भिड़े, दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग - supporters each other Firing

Bharat Singh Supporters Clashed : लोकसभा प्रत्याशियों की अभी घोषणा ही हुई है और ग्वालियर में पुरानी रंजिश में गोली चलना शुरू हो गई. बीजेपी कार्यालय के पास भारत सिंह कुशवाह के समर्थकों के दो गुट आपस में भिड़ गए.

bjp candidate Bharat Singh Kushwaha
बीजेपी कार्यालय के पास दो गुटों में विवाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 8:53 PM IST

ग्वालियर में बीजेपी ऑफिस के पास फायरिंग

ग्वालियर। शहर में मुखर्जी भवन के पास स्थित भाजपा कार्यालय के पास फायरिंग की घटना से अचानक भगदड़ मच गई. घटना उस वक्त हुई जब ग्वालियर लोकसभा से घोषित भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह पार्टी कार्यालय में थे और उनका स्वागत समारोह चल रहा था. इसी दौरान समर्थकों के दो गुट आपस में भिड़ गये. मारपीट के साथ ही विवाद में फायरिंग की घटना भी घटी.

गोली लगने से युवक घायल

ग्वालियर में भाजपा कार्यालय के पास फायरिंग की घटना सामने आयी है. जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि भाजपा के घोषित लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह पार्टी कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनका जोर-शोर से स्वागत चल रहा था. समर्थकों में अपने नेता के स्वागत की होड़ लगी हुई थी. इसी कार्यक्रम में गिरगांव का भाजपा समर्थक धर्मेंद्र गुर्जर अपने साथियों के साथ भी पहुंचा था और सिरोल में रहने वाला रुस्तम गुर्जर भी अपने साथियों के साथ आया हुआ था. जब भारत सिंह कुशवाह कार्यालय में अंदर स्वागत सत्कार करा रहे थे उसी बीच सड़क पर धर्मेंद्र गुर्जर और रुस्तम के बीच आपस में विवाद हो गया. इसी विवाद में उन्होंने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की.

अवैध पिस्टल से मारी गोली

ये विवाद इतना बढ़ गया कि रुस्तम गुर्जर ने अवैध पिस्टल निकालकर धर्मेंद्र गुर्जर के सीने पर गोली दाग दी. जिससे वह घायल हो गया. घायल के सीने से खून निकलता देख उसके साथियों ने रुस्तम को पकड़ लिया लेकिन आरोपी रुस्तम के साथ आए अन्य युवक फरार हो गए.

पुलिस हिरासत में आरोपी

गोली चलने की खबर लगते ही जनकगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी रुस्तम को हिरासत में लेते हुए उससे पिस्टल भी जब्त कर ली. घटना में घायल युवक धर्मेंद्र को भी तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हालांकि अब घायल की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसक इलाज फिलहाल जारी है. दोनों के बीच हुए विवाद के पीछे पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

अक्षया यादव हत्याकांड: गवाह की मां पर गोली चलाने का कारण जान पुलिस शॉक, शूटर्स का बड़ा खुलासा

शिवपुरी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, विरोध करने वाले 2 लोगों को गोली मारी

पुरानी रंजिश के चलते वारदात

मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर सीएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि "फायरिंग करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है लेकिन उसके साथी अभी फरार हैं. विवाद का कारण दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्टल भी जब्त कर ली है. मामले में केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details