ग्वालियर: एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर क्राइम ब्रांच को लोगों के बैंक अकाउंट में हो रही गड़बड़ी की शिकयतें मिल रही थीं. लोगों को लगा कि उनके बैंक अकाउंट हैक हो रहे हैं पर जब सभी शिकायतों पर पुलिस ने जांच की तो इसमें एक महिला का नाम कॉमन था. ये वहीं महिला था जिसने कथित तौर पर मजदूर व गरीब वर्ग के लोगों को झांसा देकर उनके अकाउंट खुलवाए थे.
सामने आया साइबर फ्रॉड का ये खेल
ग्वालियर क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जांच में पता चला कि इन खातों में साइबर फ्रॉड का पैसा जमा हो रहा था और जांच के दायरे में आने पर अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे. इसके बाद इन सभी अकाउंट को खुलवाने वाली महिला की पुलिस को जानकारी लगी. पता चला कि इस महिला ने ये सभी अकाउंट साइबर ठगों को किराए पर दे रखे थे. इन अकाउंट के जरिए साइबर ठग साइबर अपराध का पैसा यहां-वहां करते थे और हर महीने इसकी एक तय रकम अकाउंट देने वाली महिला को देते थे. माजरा समझ आते ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला के घर पहुंचकर कर उसे हिरासत में ले लिया.