ग्वालियर में सर्राफा कारोबारी के लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, 3 गिरफ्तार - Gwalior 3 Robbers Arrested - GWALIOR 3 ROBBERS ARRESTED
मुरैना के कुछ बदमाशों ने बीते दिन एक ज्वेलर्स से गोली मारकर नकदी और सोने की लूट की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को दबोच लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल भी हो गया है.
सर्राफा कारोबारी के लूटेरों से पुलिस की मुठभेड़ (ETV Bharat)
ग्वालियर:मुरैना के कुख्यात बदमाशों से पुलिस की खेरिया मिर्धा नामक स्थान पर आधी रात को मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश अरुण सिंह चौहान पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उसके 2 साथी प्रमोद तोमर और राधा स्वामी जाटव भी पुलिस के पकड़ में आए हैं. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
चोरी की गई माल बरामद
घटना को लेकर बताया गया कि इन बदमाशों ने कुशवाह मार्केट के दीनदयाल नगर में ज्वेलर्स चाहत सोनी से करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण और 1 लाख की नकदी लूटी थी. फिलहाल पुलिस ने करीब 16 लाख की नकदी और गहनों में से कुछ माल बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्तौल और बाइक भी बरामद की है. वहीं, बाकी के माल के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल (ETV Bharat)
दरअसल बीते रोज बदमाशों ने रात के समय रामराजा ज्वेलर्स के संचालक चाहत सोनी को गोली मारकर लूट लिया था. जब वह अपनी दुकान से आभूषण और नकदी लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों ने उससे बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया. इस दौरान बदमाश उनका बैग छीनकर भाग निकले. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
ग्वालियर एसपी आर. के. सगर ने बताया कि "जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाश लूट के माल का बंटवारा कर रहे है. इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई. कार्रवाई में एक बदमाश अरुण चौहान घायल हो गया. पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है और पूछताछ कर रही है."