मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि शिक्षक करेंगे 2 अक्टूबर को आंदोलन, शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से कहा माफी मांगे - Guest Teachers Angry - GUEST TEACHERS ANGRY

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों को लेकर दिया गया बयान अब उनके लिए गले की फांस बनता जा रहा है. मंत्री के बयान के बाद अतिथि शिक्षकों में आक्रोश है. अतिथि शिक्षकों से जुड़े संगठनों ने शिक्षा मंत्री से माफी मांगने की मांग की है.

Guest Teachers Angry
अतिथि शिक्षकों की चेतावनी, माफी नहीं मांगी तो 2 अक्टूबर को आंदोलन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 7:16 PM IST

भोपाल।नियमितीकरण को लेकर दिए गए स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान के बाद अतिथि शिक्षकों में स्कूल शिक्षा मंत्री के खिलाफ रोष व्याप्त है. गुरुवार को सभी जिलों में अतिथि शिक्षकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाया. अशोकनगर में अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि जब तक शिक्षा मंत्री अपने शब्दों को वापस नहीं लेते या नियमितीकरण को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं करते हैं पूरे प्रदेश में अतिथि शिक्षक हाथ में काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे.

राजधानी में 20 सितंबर को करेंगे बैठक

एमपी में अतिथि शिक्षकों को लेकर काम करने वाले सभी संगठनों के पदाधिकारी 20 सितंबर को राजधानी में जुटेंगे. इस दौरान अतिथि शिक्षकों की लंबित मांगों और स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. 20 सितंबर को ही अतिथि शिक्षक एक पत्रकारवार्ता भी करेंगे. जिसमें संगठन के आगे की कार्ययोजना साझा करेंगे. यदि इसके बावजूद कोई हल नहीं निकलता तो 2 अक्टूबर को भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

मेहमान बनकर आए हो, तो क्या घर पर कब्जा करोगे, अतिथि शिक्षकों पर उदय प्रताप का बड़ा बयान

भोपाल में अतिथि शिक्षकों ने निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम हाउस का घेराव करने से पहले पुलिस ने रोका

शिक्षा मंत्री ने क्या बयान दिया था

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों द्वारा नियमितीकरण को लेकर लगातार मांग की जा रही है. बीते दिनों अतिथि शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने के सवाल पर मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने चौंकाने वाला बयान दिया था. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा था "अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण क्यों करना चाहिए. उनका नाम ही अतिथि है. मेहमान बनकर आए हो तो क्या घर पर ही कब्जा करोगे ? मंत्री के इस बयान के बाद से एमपी के अतिथि शिक्षक लामबंद हो गए हैं. शिक्षामंत्री से माफी मांगने और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं."

Last Updated : Sep 19, 2024, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details