छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, गांजा तस्करी मामले में हैं आरोपी - GANJA SMUGGLING CASE

बिलासपुर में चार जीआरपी आरक्षकों को गांजा तस्करी में संलिप्त पाया गया था.जिसमें से तीन आरक्षकों की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

GRP constables accused in ganja smuggling case
तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 12:35 PM IST

बिलासपुर : जीआरपी के तीन आरक्षकों की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. तीनों आरक्षकों पर गांजा तस्करी का आरोप था.जिसके बाद पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए.इसके बाद आरक्षकों की काली कमाई पर शिकंजा कसा गया. काली कमाई करने वाले जीआरपी के तीन आरक्षकों का रिकॉर्ड पुलिस ने खंगाला .जांच के बाद तीनों आरक्षकों की जमीन, वाहन सहित डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.मामले का प्रतिवेदन मुंबई के सफेमा कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है. फिलहाल आरक्षक जेल में बंद है

आरक्षकों की गांजा तस्करी में थी अहम भूमिका : बिलासपुर एसपी रजनीश सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर 2023 को जीआरपी पुलिस ने योगेश सोंधिया और रोहित त्रिवेदी को पकड़कर उनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया था. एटीएस की टीम ने मामले की जांच की. जिसमें जीआरपी आरक्षकों की संलिप्तता उजागर हुई थी. डीजीपी अशोक जुनेजा ने एसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. उनके निर्देश पर एसीसीयू की टीम ने जांच के बाद जीआरपी के आरक्षक लक्ष्मण गाईन,मन्नु प्रजापति,संतोष राठौड़, सौरभ नागवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इनकी संपत्तियों को जब्त किया है. जिसमें सिरगिट्टी और कोरबा की जमीन, मकान, और हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, टाटा सफारी जैसी लक्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं.मोटर साइकिल की ही कीमत 4 से 5 लाख है.इसके अलावा इन्होंने अलग-अलग सिम में यूपीआई आईडी बनाई थी.जो इन्हीं के नाम पर थी.अपराधियों ने बताया कि उन्होंने गांजा डिलिवर होने के बाद उसी तारीख को इनके बैंक अकाउंट में पैसों का ट्रांजेक्शन किया है. अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.इस मामले को मुंबई के सफेमा कोर्ट में भेजा गया है- रजनीश सिंह,एसपी

एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थ में एंड टू एंड कार्रवाई के तहत एसीसीयू के आरक्षकों ने गाजे से कमाई गई संपत्ति की जांच शुरू की.जिसमें आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नू प्रजापति,संतोष राठौड़ के पास जमीन वाहन सहित करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति थी.जिसका हिसाब किताब इनके पास नहीं मिला. पुलिस ने इस संपत्ति को जब्त करके प्रतिवेदन सफेमा कोर्ट में पेश किया है.

रायपुर में इंटरस्टेट गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - ganja smuggling
दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, ब्राउन शुगर और गांजा बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार - Durg police action against drugs
महासमुंद से 45 लाख का गांजा बरामद, दुर्ग में 17 लाख 50 हजार का गांजा पकड़ा गया - interstate ganja smugglers arrested


ABOUT THE AUTHOR

...view details