बिलासपुर : जीआरपी के तीन आरक्षकों की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. तीनों आरक्षकों पर गांजा तस्करी का आरोप था.जिसके बाद पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए.इसके बाद आरक्षकों की काली कमाई पर शिकंजा कसा गया. काली कमाई करने वाले जीआरपी के तीन आरक्षकों का रिकॉर्ड पुलिस ने खंगाला .जांच के बाद तीनों आरक्षकों की जमीन, वाहन सहित डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.मामले का प्रतिवेदन मुंबई के सफेमा कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है. फिलहाल आरक्षक जेल में बंद है
आरक्षकों की गांजा तस्करी में थी अहम भूमिका : बिलासपुर एसपी रजनीश सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर 2023 को जीआरपी पुलिस ने योगेश सोंधिया और रोहित त्रिवेदी को पकड़कर उनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया था. एटीएस की टीम ने मामले की जांच की. जिसमें जीआरपी आरक्षकों की संलिप्तता उजागर हुई थी. डीजीपी अशोक जुनेजा ने एसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. उनके निर्देश पर एसीसीयू की टीम ने जांच के बाद जीआरपी के आरक्षक लक्ष्मण गाईन,मन्नु प्रजापति,संतोष राठौड़, सौरभ नागवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.