बूंदी.नागर धाकड़ समाज का पलाई में 16 मई को होने वाले अखिल नागरचाल धाकड़ समाज 108 गांव का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन मे इस बार दाढ़ी वाले दूल्हे की प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके बाद भी यदि कोई भी दूल्हा दाढ़ी बढ़ाकर विवाह सम्मेलन मे पहुंचता है तो उसपर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. विवाह सम्मेलन को लेकर गलवा पेटे के हठिला हनुमान जी मंदिर परिसर में हुई पंच पटेलों की बैठक में ये निर्णय लिया गया है.
सम्मलेन समिति महामंत्री बाबूलाल धाकड़ और मीडिया प्रभारी श्योजी लाल धाकड़ ने बताया कि बैठक में विवाह योग्य जोड़ों का अधिकाधिक पंजीयन और भामाशाह बनाने पर विशेष जोर दिया गया. सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर नागरचाल के 108 गांव के लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले जोड़े की रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 8 मई तक बढ़ाई गई है.