बाराबंकी :जिले में जल्द ही सॉलिड वेस्ट से ग्रीन एनर्जी का उत्पादन किया जाएगा. साउथ कोरिया से आये सांगवान किम ने शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के समक्ष प्लांट की स्थापना के लिए प्रपोजल पेश किया. यह प्लांट इकोनॉमिक डेवलेपमेंट कारपोरेशन फंड के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा. जिस पर एक हजार करोड़ रुपया खर्च होगा. दस हजार वर्ग मीटर में लगने जा रहे इस प्लांट के लिए जिला प्रशासन भूमि उपलब्ध कराएगा, जिसकी डीएम ने सहमति दे दी है. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्लांट के स्थापित हो जाने से वेस्ट डिस्पोजल के साथ-साथ ऊर्जा, रोजगार और रेवेन्यू में भी वृद्धि होगी.
भारत सरकार एवं साउथ कोरिया दोनों के सहयोग से विभिन्न जनपदों में वेस्ट टू ग्रीन एनर्जी उत्पादन का प्लांट स्थापित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, शुक्रवार को सांगवान किम के नेतृत्व में साउथ कोरिया का एक डेलिगेशन बाराबंकी पहुंचा. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में दक्षिण कोरिया के डेलीगेशन के साथ बैठक आयोजित हुई. बैठक में दक्षिण कोरिया के डेलीगेशन में आये हुए सांगवान किम द्वारा जनपद बाराबंकी में सॉलिड वेस्ट से ग्रीन एनर्जी उत्पादन के लिये इकोनॉमिक डेवलेपमेंट कारपोरेशन फंड के अंतर्गत प्लांट स्थापना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया.
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि तकरीबन एक हजार करोड़ के ईडीसीएफ फंड से भारत सरकार और साउथ कोरिया मिलकर विभिन्न जनपदों में वेस्ट टू ग्रीन एनर्जी उत्पादन का प्लांट स्थापित किए जाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान ईओ नगर पालिका तथा स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा जिले में इकट्ठा होने वाले कूड़े और वेस्ट की बाबत प्रेजेंटेशन दिया गया. जिसमें एकत्रित होने वाले वेस्ट के संबन्ध में जानकारी प्रदान की गई. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा जिले के कूड़ा प्रबंधन तथा कूड़ा निस्तारण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए डेलीगेशन के साथ प्लांट स्थापना की आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की गई.
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, जिलाधिकारी ने डेलिगेशन को बताया कि जिले में प्रस्तावित प्लांट की आवश्यकतानुसार सॉलिड वेस्ट उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके अलावा तमाम स्थानों पर एकत्रित होने वाले कूड़े के भंडार का भी प्रयोग प्रस्तावित प्लांट में कच्चे माल के रूप में किया जा सकता है. साउथ कोरिया से आये सांगवान किम द्वारा यह भी बताया गया कि बाराबंकी में इस प्लांट के लग जाने से अत्यधिक आवश्यकता के दृष्टिगत आस-पास के जनपदों से भी कूड़ा एकत्रित किया जा सकता है. इस प्लांट के लिए 10 हजार वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता होगी, जिस सम्बन्ध में डीएम ने सांगवान किम को आश्वस्त किया कि भूमि व अन्य प्रकार के अभिलेखीय प्रकरणों में जनपद स्तर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा.
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रोजेक्ट के कंट्रीहेड सिद्वार्थ रविन्द्रन, विजय पाण्डेय, प्रत्युश पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग आशुतोष श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक-यूपीनेडा, अधिशासी अधिकारी-नगर पालिका परिषद, मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र एफ. रहमान अंसारी, चेयरमैन आईआईए राजेश कुमार तिवारी, ग्रीनवियर फैशन लि. के यूनिट हेड अभिषेक पाठक समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिले में इस प्लांट के स्थापित होने से वेस्ट डिस्पोजल के साथ-साथ ऊर्जा, रोजगार एवं राजस्व में भी वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ निगम का ऑपरेशन क्लीन बांग्लादेशी, मेयर सुषमा खर्कवाल बोली- इन्हें शहर से निकालेंगे, हमारे लोगों का छीन रहे रोजगार - LUCKNOW MAYOR STRICT BANGLADESHIS