बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद नेत्री के चचेरे भाई को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, स्थिति गम्भीर - GOPALGANJ FIRING - GOPALGANJ FIRING

GOPALGANJ CRIMINALS SHOT: गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने आरजेडी नेता सुनीता कुशवाहा के चचेरे भाई अरविंद कुमार सिंह को गोली मार दी. घायल अरविंद सिंह को गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किया गया है, पढ़िये पूरी खबर,

अपराधियों ने शख्स को मारी गोली
अपराधियों ने शख्स को मारी गोली (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 8:04 PM IST

गोपालगंजः बेखौफ अपराधियों ने गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके खजुरहा के पास स्कॉर्पियो की सर्विसिंग करा रहे अरविंद कुमार सिंह को गोली मार दी. बताया जाता है कि बाइक पर आए तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गये. घायल अरविंद सिंह आरजेडी की नेता सुनीता कुशवाहा के चचेरे भाई हैं.

गंभीर हालत में गोरखपुर रेफरः स्थानीय लोगों ने अरविंद सिंह को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल अरविंद सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल अरविंद सिंह भोरे थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव के रहनेवाले हैं.

मौके से कारतूस और खोखा बरामदःअरविंद कुमार सिंह को गोली लगने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले घटनास्थल का जायजा लिया और फिर रेफरल अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और कारतूस भी बरामद किया. मामले की जांच के दौरान एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी खुद मौजूद रहे.

"एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने अरविन्द कुमार सिंह को गोली मार दी. जख्मी अरविन्द कुमार सिंह को बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच हेतु FSL टीम को बुलाया गया है. आपसी रंजिश को लेकर गोली चलने की आशंका है. स्थिति सामान्य है."स्वर्ण प्रभात,एसपी, गोपालगंज

जांच के लिए SIT का गठनःएसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि "इस घटना को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है." बता दें कि अरविंद कुमार सिंह भोरे के बड़े व्यवसायी रहे स्वर्गीय रामाश्रय सिंह कुशवाहा के रिश्तेदार हैं.साथ ही आरजेडी की नेता सुनीता कुशवाहा के चचेरे भाई हैं. अरविंद सिंह विदेश में रहकर अपनी निर्माण कंपनी चलाते हैं और 25 दिन पहले ही विदेश से आए हैं.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया दोस्तों पर हत्या का आरोप - Murder In Gopalganj

अवैध संबंध पकड़े जाने पर पति ने मारा थप्पड़, गुस्से में महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत - Suicide in Gopalganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details