दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: गोपाल राय की अपील- अगर कहीं भी दिखे प्रदूषण, तो ग्रीन दिल्ली ऐप पर भेजें तस्वीर - GOPAL RAI APEAL TO DELHI PEOPLES

-सरकार प्रदूषण रोकने के लिए सक्रिय. -लोग अब प्रदूषण को लेकर हुए जागरूक. -छठ पूजा आयोजन के लिए किया जा रहा काम.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (ETV Bharat)

By IANS

Published : Nov 1, 2024, 4:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण को लेकर राजधानी के लोगों में जागरूकता बढ़ी है. साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि प्रदूषण से जुड़ी कोई भी समस्या कहीं दिखती है तो तस्वीरों को 'ग्रीन दिल्ली ऐप' पर पोस्ट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी सक्रियता से काम कर रही है. अगर इसी सक्रियता से भाजपा सरकार भी काम करेगी, तो दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी देखने को मिलेगी.

उन्होंने कहा, हम सभी को इस दिशा में सक्रिय रहने की जरूरत है. अगर आपको कहीं पर भी गाड़ी का या धुएं का प्रदूषण दिखता है, तो आप लोग हमें इसकी तस्वीर ग्रीन दिल्ली ऐप में भेज सकते हैं. मैं एक बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारी सरकार दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है.

जागरूकता को और बढ़ाना होगा: हमने इस संबंध में पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे आगामी दिनों में जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा. मैं यहां एक बात कहना चाहूंगा कि इस बार प्रदूषण उस स्तर पर नहीं दिखा, जैसा कि आमतौर पर देखने को मिलता है. लोग अब दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जागरूक हो चुके हैं और आगामी दिनों में हमें इस जागरूकता को और ज्यादा बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें-Delhi: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने सड़कों पर उतारे 200 एन्टी स्मॉग गन

लगातार कर रहे काम:गोपाल राय ने आगे कहा, कालिंदी कुंज में उत्तर प्रदेश से जो गंदा पानी आ रहा है, उस पर भी काम किया जा रहा है. हमारी सरकार एक हजार जगहों पर छठ पूजा के आयोजन के लिए काम कर रही है. दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों में छठ पूजा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. जल प्रदूषण की वजह से लोगों में छठ को लेकर उत्साह कम न हो, इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा सरकार इस काम में हमारा सहयोग करेगी.

यह भी पढ़ें-दिवाली के बाद प्रदूषण से बढ़ीं मुश्किलें, दो साल के मुकाबले हालात बेहद खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details