नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगाई गई आचार संहिता के दौरान की गई कार्रवाई की दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट जारी की है. गुरुवार को जारी किए गए बयान में कहा गया कि दिल्ली में आचार संहिता लागू होने पर दिल्ली पुलिस द्वारा 7 जनवरी से 5 फरवरी तक की गई कार्रवाई में आचार संहिता उल्लंघन के 1123 मामले दर्ज किए गए.
इस दौरान आर्म्स एक्ट के तहत 496 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनसे 475 अवैध हथियार और 534 कारतूस बरामद किए गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अवैध शराब से जुड़े मामले में 1423 लोगों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से तकरीबन 1.14 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई. इसके अतिरिक्त, ड्रग्स से जुड़े मामले में 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 77 करोड़ 96 लाख की कीमत का 206.7 किलो ड्रग्स बरामद किया गया.
इसके अलावा तकरीबन एक करोड़ मूल्य की 37.4 किलो चांदी और 0.85 किलो सोना भी बरामद किया गया. और तो और 11.70 करोड़ से अधिक नगदी भी बरामद की गई है. वहीं आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामले में 1538 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और अतिरिक्त अवैध गतिविधियों में संलिप्त 32,922 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया. गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. शनिवार, 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी.
यह भी पढ़ें-