बालोद में मालगाड़ी पर पथराव, लोको पायलट हुआ घायल, आरपीएफ टीम जांच में जुटी - Stone pelting on goods train - STONE PELTING ON GOODS TRAIN
बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दल्लीराजहरा से आयरन भरकर भिलाई की तरफ जा रही मालगाड़ी पर ग्राम कुसुमकसा के पास अज्ञात लोगों ने पथराव किया है. इस घटना में लोको पायलट को पत्थर लगने से सर पर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बालोद लाया गया है. घटना के बाद आरपीएफ की टीम कार्रवाई में जुट गई है.
बालोद :बालोद जिले के ग्राम कुसुमकसा के पास अज्ञात लोगों ने मालगाड़ी पर पथराव किया है. लोको पायलट थानेश्वर सिंह देशमुख को पत्थर लगने से सर पर चोट आई है, जिसके चलते लोको पायलट ने मालगाड़ी को बालोद स्टेशन पर रोका. जिसके बाद रेलवे पुलिस फोर्स की टीम और स्टेशन के अधिकारी कर्मचारियों ने पायलट को इलाज के लिए जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया.
मालगाड़ी पर पथराव में लोको पायलट घायल : इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. इस घटना के दौरान इंजन के लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए सीधे मालगाड़ी को सीधे बालोद रेलवे स्टेशन लाकर खड़ा किया, जिसके बाद उन्होंने अपने स्टाफ को सूचना दी.
कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच में अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ पत्थरों से मालगाड़ी और इंजन पर पथराव किया. जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोट आई. अचानक ऐसी पत्थबाजी हुई कि संभालना मुश्किल हो गया. मालगाड़ी ऐसी चीज है, जिसका न स्पीड बढ़ा सकते हैं और ना ही रोक सकते हैं. जिसके कारण मैंने जैसे चल रहा है, वैसे मालगाड़ी को चलाते हुए आगे बालोद स्टेशन पर रोकना मुनासिब समझा. : थानेश्वर सिंह देशमुख, घायल लोको पायलट
केस दर्ज कर जांच में जुटी रेलवे पुलिस : इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. आरपीएफ लोको पायलट से भी जानकारी ली जा रही है आरपीएफ टीम की माने तो जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बालोद जैसे शांति के टापू कहे जाने वाले जिले में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है.